हरियाणा में अनाथ और बेसहारा बच्चों को आरक्षण

राजस्थान और तेलंगाना की तर्ज पर अब हरियाणा में भी अनाथ और बेसहारा बच्चों को उच्च शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण मिलेगा। इसके लिए हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने कवायद शुरू कर दी है।
Haryana new list of BC-A, BC-B ,SC, BC reservation

इसमें निर्णय किया गया कि अंतिम मुहर से पहले आमजन से सुझाव व विचार आमंत्रित किए जाएं। 17 नवंबर तक कोई भी अपनी राय आयोग के समक्ष डाक, फैक्स या ई-मेल के माध्यम से भेज सकता है।
Haryana caste Rai sikh & Heri now included in SC
पिछड़ा वर्ग आयोग ने 10 वर्ष की उम्र से पहले माता-पिता को खो चुके उन बच्चों को पिछड़ी श्रेणियों में शामिल करने का फैसला किया है जो स्कूलों में दाखिल हैं और जिनकी कानूनी या परंपरागत रूप से देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.