सरकारी कर्मचारियों के ऋण पीएनबी को ट्रांसफर करने को सभी विभागाध्यक्षों से मांगी जानकारियां


पानीपत | सरकारी कर्मियों की वर्तमान स्टॉफ ऋण योजना के तहत विभिन्न ऋणों के ऋण पोर्टफोलियो को पंजाब नेशनल बैंक को हस्तांतरित होंगे। सभी विभागाध्यक्षों और आहरण एवं वितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्धारित समय-सीमा के अंदर मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार कर्मियों के ऋण आवेदन तुरंत एकत्रित करने के लिए कहा है। इसके अलावा, आवेदनों को वेबसाइट http://esalaryhry.nic.in पर अपलोड किया जाएगा ताकि पंजाब नेशनल बैंक ऋण प्रक्रिया शुरू करने और इसके वितरण करने में सक्षम बन सके। यह सुविधा पहली दिसम्बर, 2016 तक चालू हो जाएगी।
Shifting of loan portfolio to Punjab National Bank (PNB) in respect of House Building Loan, Vehicle Loan, Computer Loan and Marriage Loan under its existing staff loan scheme for Haryana Government Employees. -

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.