राज्य सरकार ने पलवल जिले के दुधौला में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय खोलने का एलान किया है। नेहरू राज विश्वविद्यालय के पहले कुलपति होंगे। विश्वविद्यालय का भवन बनाने पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी और अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार के फैसलों की जानकारी दी। फिलहाल इस विश्वविद्यालय का परिसर फरीदाबाद शहर के सेक्टर 55 के स्वास्थ्य विभाग के सरकारी भवन में होगा
रोजगार विभाग के सक्षम वेब पोर्टल की लांचिंग करते हुए बताया कि हरियाणा से बाहर का कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट युवक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा। अभी तक 1100 पोस्ट ग्रेजुएट युवा पंजीकृत हैं। नए पंजीकरण की प्रक्रिया एक नवंबर 2016 से आरंभ हो जाएगी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment