सीटू व परियाजना कर्मियों के राष्ट्रीय संगठनों द्वारा 20 जनवरी की देशव्यापी हड़ताल
आंगनबाड़ी कर्मी, आशा व मिड डे मील वर्कर्स भारी संख्या में शामिल होंगे।
सीटू जिला सचिव प्रकाश चन्द्र ने बताया कि राज्य में
- आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स की संख्या 56 हजार,
- मिड डे मील वर्कर्स की संख्या 32 हजार व
- आशा वर्कर्स की संख्या 20 हजार के करीब है।
इसके अतिरिक्त भी कुछ परियोजनाएं हैं जिनमें भी वर्कर्स काम कर रहे हैं। ये सभी वर्कर्स देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। प्रकाश चन्द्र ने बताया कि देशव्यापी हड़ताल इसलिए की जा रही है कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इन परियोजनाओं के बजट में पिछले 2 वर्षों में भारी कटौती की गई है। वर्षों से वर्कर्स के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को विभिन्न संगठनों के सदस्य मानसरोवर पार्क में एकत्रित होंगे और प्रदर्शन करेंगे। इस मौके परियोजना कर्मियों ने मांगों का भी उल्लेख किया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment