जहां एक और सीबीएसई की ओर रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में इस बार करीब एक लाख छात्र घट गए हैं।
सिक्के के दो पहलुओं की तरह यहां भी छात्र संख्या घटने के पीछे नकल माफिया का रुझान हरियाणा की बजाए नेशनल ओपन स्कूल की ओर बढ़ना माना जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में इस बार हरियाणा ओपन व रेगुलर बोर्ड के छात्रों की संख्या लगभग 6 लाख रह गई है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 7 लाख थीं।