एक्सटेंशन लेक्चर्स का धरना 12वें दिन भी जारी

भिवानी : हरियाणा में एक्सटेंशन लेक्चर्स एसोसिएशन के बैनर तले चल रहा एक्टेंशन लेक्चर्स का धरना 12वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने के दौरान एसोसिएशन ने फैसला लिया कि 27 फरवरी से शहर में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि उनकी मांगें जायज हैं और वे उनको पूरा करवाकर ही दम लेंगे। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला प्रधान अजय पंघाल ने कहा कि 13 फरवरी से एक्सटेंशन लेक्चर्स का धरना जारी है। लेक्चर्स पिछले 5 साल से अपने शोषण के खिलाफ आमरण अनशन, आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वे उपायुक्त, विधायक, सांसद व शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सटेंशन लेक्चर्स को 250 रुपये प्रति पीरियड के अनुसार से एक दिन में अधिकतर 4 पीरियड दिए जाते हैं। कई लेक्चर्स को 2 या 3 पीरियड मिलते हैं। जिसमें से रविवार व अन्य छुट्टियों का मेहनताना नहीं मिलता।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age