स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की नियुक्ति



सोनीपत : जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सूची तैयार स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दी गई है। बजट स्वीकृत होने के बाद कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। एक स्वास्थ्य केंद्र में दस से बारह कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। जिले में सात सामुदायिक केंद्र और 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। अब तक अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां पर न चतुर्थ श्रेणी स्टाफ है और नहीं सुरक्षाकर्मी। इस कारण वहां के मेडिकल अफसर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेडिकल अफसर इस बारे में कई बार सिविल सर्जन से मांग भी कर चुके हैं। कई छोटे-मोटे कार्य भी वहां पर स्टाफ को ही करने पड़ते हैं, जिससे उनके दूसरे काम प्रभावित होते हैं। अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आउट सोर्सिंग पर नियुक्त किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम
 स्वास्थ्य केंद्रों में कोई सुरक्षा कर्मी नियुक्त नहीं होने के कारण रात के समय चोरी का भय बना रहता है। कई स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं। जिसके चलते मेडिकल अफसर ने सिविल सर्जन से इस बारे में मांग भी की है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व स्टाफ को सुरक्षा को लेकर भी डर बना रहता है। कई चिकित्सकों के साथ लड़ाई -झगड़े के मामले सामने आ चुके हैं। इस कारण लंबे समय से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने की मांग की जा रही थी।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age