अतिथि अध्यापकों की सेवाएं की जाएं नियमित





गुहला चीका: हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने गुहला भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर को सीएम हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। विधायक की अनुपस्थिति में अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन उनके प्रतिनिधि पाल राम को सौंप दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान राजेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज प्रदेशभर में हलका स्तर पर विधायकों को ज्ञापन सौंपे गए हैं। इसमें सरकार से मांग की गई है कि वह अपने घोषणा पत्र के मुताबिक अतिथि अध्यापकों की सेवाएं पक्की करे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो संघ को मजबूरी में कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने अपने सभी साथियों को भविष्य में संभावित एक बार फिर होने वाले संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान विनोद कुमार, महेंद्र सीड़ा, मदन गोपाल, रूप चंद शास्त्री, रणधीर सिंह व याद¨वद्र सिंह भी मौजूद थे।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age