हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
HVAS Meeting : 27-2-2017
💥हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की निदेशालय के अधिकारियों से बैठक । Add.Drt.1 AS मान ,Add.Drt 2 विरेंद्र सहरावत व Add.Drt Elementary विरेंद्र कुमार दहिया से अलग अलग बैठकें।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
💥लैफ्ट आऊट पदोन्नति सुचियां जल्द जारी होंगी ।
💥नए सत्र में तबादला नीति में किए जाएंगे आवश्यक बदलाव, कन्या विद्यालयों से 50 वर्ष की शर्त हटाई जाएगी , कप्पल केस का लाभ दिया जाएगा , जोन पांच जोन 6-7 की तरह माना जाएगा ।
💥SC BC बच्चों की प्रोत्साहन स्कीमों की राशि जारी ।
💥MDM का बजट जारी ।
💥1-8 का बजट जारी , 9-12 प्लान की राशि मांगी गई है FD से मंजूरी मिलते ही जारी होगी ।
💥जेबीटी से साईंस, होम साईंस , म्यूजिक व उर्दू की पदोन्नती सुचियां तैयार हैं , एक दो दिन में जारी हो सकती हैं ।
💥नीलम रानी मामले सहित सभी प्रकार के रिट मामलों के आदेश जारी किए जा रहे हैं ।
💥सभी प्राथमिक विद्यालयों में क्लास फोर का पद मंजूर कर दिया गया है । जल्द ही पंचायतों के माध्यम से भर्तियां करी जाएंगी ।
💥HBA के सभी मामले नीचे भेज दिए गए हैं अब बैंक के माध्यम से ही जारी होंगे ।
💥नव पदोन्नत प्राध्यापकों को आगामी तबादले प्रक्रिया में मौका मिलेगा ।
💥प्राध्यापक , ESHM, TGT की सीनियरटी लिस्ट फाइनल स्टेज पर हैं , फाइनल होते ही HM High school व Principals के पदों पर पदोन्नतियां की जाएंगी ।
💥शिष्टमंडल में राज्य प्रधान वजीर सिहं , राज्य महासचिव महासचिव सी एन भारती, राज्य कोषाध्यक्ष महताब मलिक, राजेन्द्र बाटु, धर्मेंद्र ढांडा, जगरोशन, कवंलजीत , प्रभू सिहं आदि शामिल थे ।💥
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सीएन भारती
राज्य महासचिव
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ💥