इग्नू के परीक्षा फार्म और फीस का भुगतान अब ऑनलाइन



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने भारत सरकार की कैशलेस मुहिम में खुद को शामिल करते हुए सभी तरह के परीक्षा फार्म और फीस का भुगतान ऑनलाइन कर दिया है। इग्नू की जून 2017 में होने वाली परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा कराने होंगे और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
विद्यार्थी से परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी और फीस का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय केंद्र के दायरे में हरियाणा के डेढ़ दर्जन जिले आते हैं। उन्होंने बताया कि जून 2017 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन लिंक इग्नू मुख्यालय दिल्ली द्वारा एक मार्च से खोला जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक के अनुसार इग्नू से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन लिंक की सहायता से विद्यार्थी देश में इग्नू द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों की जानकारी हासिल कर सकेंगे और मनचाहे परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे। इसी लिंक के जरिए विद्यार्थी परीक्षाओं की तिथि भी जान सकेंगे।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age