हाल ही में सुनने में आया था कि व्हाट्सएप आईफोन बीटा वर्जन पर एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए यूज़र्स मैसेज को भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे।
इतना ही नहीं यूज़र्स को मैसेज वापस लेने की भी अनुमति होगी। अब खबर है कि व्हाट्सएप ने एंड्रायड बीटा वर्जन पर भी इस फीचर्स को टेस्ट किया है।
इतना ही नहीं यूज़र्स को मैसेज वापस लेने की भी अनुमति होगी। अब खबर है कि व्हाट्सएप ने एंड्रायड बीटा वर्जन पर भी इस फीचर्स को टेस्ट किया है।
WABetaInfo ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, 'व्हाट्सएप के बीटा में यूज़र द्वारा भेजे जा चुके मैसेज को एडिट करने की सुविधा जोड़ी गई है। इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है।
लेकिन इस फीचर से यूज़र्स को अपने रिसेंटली भेजे मैसेज में ही सुधार करने की मदद मिलेगी, किसी पुराने मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा। WABetaInfo ने यह भी बताया है कि यह फीचर मौजूदा रूप में व्हाट्सएप बीटा के iOS 2.17.1.869 वर्जन पर मिलेगा।
भारत में व्हाट्सएप करीब 10 भाषाओँ में उपलब्ध है, वहीं दुनिया भर में 50 अलग भाषाओँ में.