योग को बढ़ावा देने की बात करने वाली प्रदेश सरकार सात माह बाद भी प्रदेश में योग और फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर की भर्ती नहीं कर सकी। सभी जिला मुख्यालयों में वॉलंटियर के लिए आवेदन लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई और पूरा मामला फाइलों में दबकर रह गया है।
प्रदेश भर में लगभग 1000 योग और फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर की भर्ती होनी थी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने 2016 की शुरुआत में ठेके पर योग और फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर के लिए आवेदन मांगे थे। भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2016 रखी गई थी। प्रदेश भर से सैकड़ों आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग कार्यालय में जमा कराए गए। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार आदि के लिए बुलाया जाना था, लेकिन मामला रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और सात माह बाद भी आवेदक नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे हैं। योग और फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जो आवेदन मांगे गए थे, उनको अपने जिले से संबंधित जिला खेल विभाग में आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2016 निर्धारित की गई थी
Ye thi bharti