परीक्षा से एक दिन पहले ही 11वीं का गणित का पेपर लीक




 जींद : पानीपत में नौवीं के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद मंगलवार को जींद में वाट्सअप पर 11वीं कक्षा का गणित का पेपर भी वायरल हो गया, जबकि गणित की परीक्षा बुधवार को होनी है। हालांकि किसी पर भी कक्षा का नाम नहीं लिखा हुआ था। विशेषज्ञों को दिखाने पर उन्होंने माना कि यह प्रश्नपत्र 11वीं कक्षा का ही है। प्रश्न पत्र के पन्नों पर सेक्शन-डी, खंड द व 431 लिखा हुआ था। प्रश्न पत्र के पन्नों पर प्रश्न संख्या 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 21, 22, 23, 32, 33, 34 व 35 नंबर दर्शाए गए हैं।कई प्रश्नों के आगे उन्हें सॉल्व करके लिखा गया है।हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि बुधवार को होने वाली परीक्षा में यही प्रश्नपत्र दिया जाएगा या नहीं। इ दूसरी तरफ, बोर्ड सचिव अनिल नागर ने कहा कि बोर्ड का काम केवल प्रश्नपत्र प्रिंट करवाकर देना था। बोर्ड 11वीं के पेपर कंडक्ट नहीं करा रहा है। फिर भी बोर्ड परीक्षाओं के शाम को संपन्न होने के बाद जांच कराई जाएगी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.