4 मार्च के बाद जियो सिम खरीदने वाले ये खबर जरूर पढे


नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी प्राइम मेंबरशिप की घोषणा की थी। कंपनी ने उस दौरान बताया था कि कैसे यूज़र्स हैप्पी न्यू इयर ऑफर के बाद प्राइम मेंबरशिप का लाभ ले सकते हैं। हैप्पी न्यू इयर ऑफर के
बाद जियो की सेवाओं का लाभ लेने के लिए या तो यूज़र्स को प्रीपेड/पोस्टपेड सेवा लेनी होगी या फिर प्राइम मेंबरशिप का ऑप्शन अपना सकते हैं।
यूज़र्स जो 3 मार्च तक रिलायंस जियो सिम खरीद लेंगे, उन्हें 31 मार्च तक जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर मिलेगा। साथ ही उनके पास 31 मार्च तक का समय होगा यह सोचने के लिए कि वह जियो की प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं या फिर प्रीपेड/पोस्टपेड प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं।
वहीं यदि कोई यूज़र 4 मार्च या उसके बाद सिम खरीदता है तो उन्हें जियो की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उसी समय 99 रुपए का भुगतान कर जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब करना होगा। तभी उन्हें 31 मार्च तक सेवाओं का लाभ मिल सकता है।
अब यदि आप भी जियो के प्लान की और आकर्षित हैं और सिम लेना का सोच रहे हैं तो थोड़ा जल्दी कीजिए, आपके पास एक ही दिन बचा है।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age