नकल रोकने को बोर्ड परीक्षा में कमरे में 8 बच्चे कम बैठाए जाएंगे,पहले 32 बैठते थे अब 24 देंगे परीक्षा





पानीपत|प्रदेशभरमें 7 मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी(शैक्षिक,स्वयंपाठी मुक्त विद्यालय)परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसमें 7 लाख 51 हजार 766 परीक्षार्थी बैठेंगे। 1618 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा शांतिपूर्वक कराने को बदलाव किए गए हैं। नकल रोकने के लिए 327 उड़नदस्ता टीमें गठित की हैं। सभी में एक महिला सदस्य भी शामिल की गई हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने गुरुवार को बैठक ली थी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.