सरकारी स्कूलों में एसएमसी का गठन 8 अप्रैल को




सरकारी स्कूलों में पिछले दो सालों से कार्य कर रही स्कूल प्रंबधन समिति (एसएमसी) का पुर्नगठन 8 अप्रैल 2017 को किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला व खंड स्तर के शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। एसएमसी कमेटी के पुर्नगठन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बकायदा पूरा शैडयूल बनाया गया है। जिसमें 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव को मनाने की बात कही गई है। जिसमें स्कूल में बच्चों का दाखिला सुनिशचित करवाने की बात कही गई है। एसएमसी का गठन आमसभा के द्वारा होगा जिसमें विभाग ने स्कूल मुखिया व कक्षा प्रभारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी है कि वह गांव, कस्बा आदि में मुनादी करवा या बच्चों के हाथ लिखित निमंत्रण भेज कर सभी बच्चों के माता-पिता को आम सभा में भाग लेने को कहेंगें। इस काम के लिए 31 मार्च से 4 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। इन्हीं तिथियों में ही गांव की पंचायत, स्थानीय प्रशासन व एनजीओ आदि के लोगों को भी कार्यक्रम में शामिल होने को कहा गया है। 4 अप्रैल से 7 अप्रैल के समय के दौरान स्कूल मुखियों को बैठक का आयोजन व प्रंबध की तैयारियां करने को कहा गया है। इसी प्रकार से 8 अप्रैल को स्कूल प्रंबधन समिति के पुर्नगठन के लिए पूरी जिम्मेवारी स्कूल मुखिया व स्कूल स्टाफ की होगी। साथ ही पुर्नगठन के बाद विभाग द्वारा दिया गया प्रोफॅार्मा भी भरवाया जाना है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.