सरकारी या पैनल अस्पताल में ही करवाएं उपचार


 निदेशक का कहना है कि जेबीटी अध्यापक, अध्यापिकाओं द्वारा अपना व अपने परिवार का इलाज सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों से न करवाकर पैनल से बाहर अस्पतालों से करवाया जाता है जिनकी स्वीकृति सरकार से नियमों में ढील प्राप्त करने के बाद पीजीआइ व एम्स की रेट दिए जाते हैं। जिससे शेष राशि का भुगतान नहीं किया जाता। इससे कर्मचारी का वित्तीय नुकसान के साथ-साथ विभाग का समय भी बर्बाद होता है।


अधिकतर जिलों में नहीं पैनल अस्पताल 
प्रदेश के अधिकतर जिलों में सरकार से मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के 7, फरीदाबाद के 8, हिसार के 5, मोहाली के 3, पंचकूला के 2, चंडीगढ़ के 3 तथा नोयडा, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक व जींद का एकअस्पताल सरकार से मान्यता प्राप्त पैनल अस्पतालों में शामिल है।निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के आदेश आए हैं जिसमें कहा गया है कि जेबीटी अध्यापक अध्यापिका अपना व अपने परिवार का उपचार सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों से उपचार करवाएं। दयानंद सिहाग, उप जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।



www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age