चंडीगढ़, 3 मार्च- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के कालेजों को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर,रेवाड़ी से संबद्ध किया जाएगा। इस बारे में निर्णय ले लिया गया है।
श्री शर्मा आज विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रणधीर कापड़ीवास द्वाराc पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में बोल रहे थे।
विधायक सुभाष सुधा द्वारा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रावासों के मैस में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन बारे पूछे गए सवाल के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कर्मचारियों का केस लेबर कोर्ट में विचाराधीन है,उसका कोई निर्णय होने के बाद उन कर्मचारियों को डी.सी रेट पर मानदेय देने पर विचार किया जाएगा।
विधायक केहर सिंह द्वारा सरकारी स्कूलों में यू.के.जी व एल.के.जी कक्षाएं शुरू करने के सवाल पर श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार जिला मुख्यालय पर इस तरह की कक्षाएं परिस्थिति अनुसार आरंभ करने पर विचार करेगी।
शिक्षा मंत्री ने अन्य पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 10 फरवरी 2017 को राज्य में एक साथ 21 सरकारी कालेजों का शिलान्यास किया है और आने वाले दिनों में जहां भी जरूरत होगी वहां भी कालेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कई स्कूल अपग्रेड करने,कालेज व यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा तो कर दी परंतु किसी भी संस्थान को मूर्त रूप नहीं दे पाए।