बोर्ड की लापरवाही से गलत केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी





अंबाला: प्रदेश के विभिन्न जिलों के ओपन बोर्ड से फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के रोल नंबर में अंबाला छावनी के ऐसे स्कूल का नाम दे दिया जिसे बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा केंद्र ही नहीं बनाया गया। ऐसे में रोल नंबर के मुताबिक छावनी के बब्याल रोड स्थित हिमशिखा हाई स्कूल में परीक्षा देने आए विद्यार्थी बिना परीक्षा के ही वापस लौट गए।  बोर्ड ने विभिन्न जिलों में से ओपन बोर्ड के जरिए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए। रोल नंबर में हिमशिखा हाई स्कूल-48 परीक्षा केंद्र लिखा आया। ऐसे में गुड़गांव, महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद समेत अन्य जिलों से काफी संख्या में विद्यार्थी सुबह आठ बजे से पहले ही यहां परीक्षा देने पहुंच गए।लेकिन विद्यार्थी स्कूल में अंदर पहुंचे तो उन्हें प्रिंसिपल ने बताया कि यहां कोई परीक्षा केंद्र ही नहीं हैं।
सेंटर नाम में बी का बन गया आठ
 बोर्ड सुपरिटेंडेंट ने बताया कि परीक्षा केंद्र का नाम 4-बी था लेकिन वह गलती से 48 हो गया है। 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.