होली पर BSNL ने लॉन्च किए डाटा प्लान, जानें आपके लिए कौनसा है बेस्ट

अब Rs. 156 के पैक में 4 GB डाटा और वैलिडिटी 10 दिन मिलेगी।
वहीं, Rs. 196 के 3G डाटा प्लान में 28 दिन के लिए 7GB डाटा मिलेगा।
अन्य दो स्कीम Rs.291 और Rs.549 की है,जिनमें 14GB और 30GB डाटा मिलेगा।

Rs.291 प्लान की वैलिडिटी 28 दिन और Rs.549 प्लान 30 दिन तक वैलिड रहेगा।
ये दोनों प्लान एक हफ्ते तक यानी मार्च 10 से मार्च 17 तक लाइव रहेंगे। यदि आप इस प्लान का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो मार्च 17 के पहले रिचार्ज करवाएं।
इसके अलावा कई टॉक टाइम प्लान भी होली पर बीएसएनएल ने ऑफर किए हैं। इसमें शामिल है Rs.190 का टॉक टाइम पैक जिसमें आपको Rs.220 का टॉक टाइम मिलेगा। वहीँ,Rs.490 के प्लान पर Rs.600 का टॉक टाइम मिलेगा। ये दोनों रिचार्ज प्लान एक हफ्ते तक वैलिड होंगे और मार्च 17 को एक्सपायर होंगे।
ये प्लान पैन इंडिया बेसिस पर वैलिड हैं,यानि सर्किल के मुताबिक प्लान के प्राइस बदलेंगे। बीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा नए और पुराने यूजर उठा सकते हैं।
बीएसएनएल का Rs.549 का प्लान नेटवर्क मार्केट का सबसे बेहतर प्लान माना जा रहा है। ऐसा इसीलिए कि इस प्लान में आपको 30GB का 3G डाटा 30 दिनों के लिए मिलेगा।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age