आज तक जोनिंग की बाट जोह रहे हुड्डा सरकार में चयनित 12731जेबीटी अध्यापकों ने महेंद्रगढ़ में सरकार से जोइनिंग करवाने की मांग को लेकर हुंकार भरी । शिक्षामन्त्री के आवास का घेराव करने के लिए नवचयनित साथी आज इक्कठा हो रहे हैं । जेबीटी साथियों का सब्र का बांध सरकार द्वारा उन्हें जोइनिंग न करवाना तथा झूठे आश्वासन देते रहने की वजह से टूटता नजर आया । भारी संख्या में नवचयनित जेबीटी अध्यापक महेंद्रगढ़ में इक्कठे हो रहे हैं । सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई कि सरकार नव चयनित जेबीटी अध्यापकों को जल्द जोइनिंग दे । अब झूठे आश्वासन सरकार की तरफ से नहीं चलेगें तथा चयनित अध्यापकों द्वारा सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी । उहोंने घोषणा की कि शीघ्र ही परिवार समेत एक बड़ी रैली की जाएगी तथा वहां से तब तक नहीं हिलेंगे जब तक की जोइनिग नहीं दी जाती है । वक्ताओं ने सरकार द्वारा जोइनिंग न करवाना बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया । उहोंने सरकार पर आरोप लगाया की एक तरफ तो सरकार शिक्षा सुधार की बात करती है ,दूसरी तरफ स्कूलों में अध्यापकों की कमी की वजह से सामाजिक ,आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर से पिछड़े अभिभावकों के बच्चों के साथ सरकार अन्याय कर रही है । सरकार बार बार जोइनिग का झूठा आश्वासन देते हुए लग भग तीन साल का समय निकाल चुकी है परन्तु अभी तक उन्हें जोइनिंग नहीं दी गई है । कोर्ट में भी सरकार दिखावटी रूप से आधे अधूरे मन से पैरवी करती है । यदि सरकार की मंशा सही होती तो सरकार कब की जोइनिंग करवा चुकी होती तथा शिक्षा में सुधार होता । पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी इन चयनित अध्यापकों की जल्द जोइनिंग की मांग की थी । उन्होंने कहा कि सरकार बिना बदले की भावना से तथा इन बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करते हुए इन्हें तुरन्त ज्वाइन करवाया जाए । चयनित अध्यापकों ने कहा कि अब वो सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आएगें तथा किसी भी प्रकार की कुर्बानी इसके लिए देने के लिए तैयार हैं ।
नवचयनित जेबीटी अध्यापकों ने भरी हुंकार
आज तक जोनिंग की बाट जोह रहे हुड्डा सरकार में चयनित 12731जेबीटी अध्यापकों ने महेंद्रगढ़ में सरकार से जोइनिंग करवाने की मांग को लेकर हुंकार भरी । शिक्षामन्त्री के आवास का घेराव करने के लिए नवचयनित साथी आज इक्कठा हो रहे हैं । जेबीटी साथियों का सब्र का बांध सरकार द्वारा उन्हें जोइनिंग न करवाना तथा झूठे आश्वासन देते रहने की वजह से टूटता नजर आया । भारी संख्या में नवचयनित जेबीटी अध्यापक महेंद्रगढ़ में इक्कठे हो रहे हैं । सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई कि सरकार नव चयनित जेबीटी अध्यापकों को जल्द जोइनिंग दे । अब झूठे आश्वासन सरकार की तरफ से नहीं चलेगें तथा चयनित अध्यापकों द्वारा सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी । उहोंने घोषणा की कि शीघ्र ही परिवार समेत एक बड़ी रैली की जाएगी तथा वहां से तब तक नहीं हिलेंगे जब तक की जोइनिग नहीं दी जाती है । वक्ताओं ने सरकार द्वारा जोइनिंग न करवाना बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया । उहोंने सरकार पर आरोप लगाया की एक तरफ तो सरकार शिक्षा सुधार की बात करती है ,दूसरी तरफ स्कूलों में अध्यापकों की कमी की वजह से सामाजिक ,आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर से पिछड़े अभिभावकों के बच्चों के साथ सरकार अन्याय कर रही है । सरकार बार बार जोइनिग का झूठा आश्वासन देते हुए लग भग तीन साल का समय निकाल चुकी है परन्तु अभी तक उन्हें जोइनिंग नहीं दी गई है । कोर्ट में भी सरकार दिखावटी रूप से आधे अधूरे मन से पैरवी करती है । यदि सरकार की मंशा सही होती तो सरकार कब की जोइनिंग करवा चुकी होती तथा शिक्षा में सुधार होता । पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी इन चयनित अध्यापकों की जल्द जोइनिंग की मांग की थी । उन्होंने कहा कि सरकार बिना बदले की भावना से तथा इन बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करते हुए इन्हें तुरन्त ज्वाइन करवाया जाए । चयनित अध्यापकों ने कहा कि अब वो सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आएगें तथा किसी भी प्रकार की कुर्बानी इसके लिए देने के लिए तैयार हैं ।