HSSC exam date Advt. no. 7/2016

एडवर्टाइजमेंट नम्बर 7/2016
कटैगरी नम्बर- 18
परीक्षा तिथि- 30 अप्रैल 2017
रिपोटिंग टाइम - 1:30 अपराह्न
परीक्षा समय- 03:00- 4:30 सांय
अभ्यार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड,एक आई डी(आधार कार्ड/वोटर कार्ड),2 पासपोर्ट साइज़ फोटो,बाल पैन अवश्य लाएं
नॉट- ये लिखित परीक्षा दिसम्बर 2016 में रि-एडवर्टाइज हुए फीमेल सुपरवाइजर्स(कटैगरी संख्या - 18 केवल) पदों के लिए हैं। जिन महिला अभ्यार्थियों ने कक्षा दसवीं व अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर उक्त रिक्तियां भरी थी उनकी परीक्षा 30 अप्रैल को सांय 3 बजे से 4:30 तक होगी।
{कटैगरी संख्या 17 के लिए आवेदन की हुई महिला अभ्यार्थियों(जिन्हें स्नातक लेवल पर आवेदन किया था) को अभी कम से कम 10 दिन तक का इंतजार करना होगा।विभाग जल्द ही उनके लिए परीक्षा का आयोजन करेगा।}
कटैगरी संख्या 18 के फीमेल सुपरवाइजर अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक एडमिट कार्ड आने पर प्राप्त करें।
http://adv72016.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age