सरकारी विद्यालयों में फिर सेवा देंगे कंम्प्यूटर टीचर व लैब अटैन्डेंट



हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि राज्य के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर फैकल्टी व लैब अटैंडेंट को पुन: रखा जाएगा। इसके लिए कंप्यूटर फैकल्टी को 10,000 रूपए तथा लैब अटैंडेंट को 6,000 रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा पढ़ाने के लिए अंतरिम व्यवस्था के तौर पर मार्च 2017 में 31 मई 2017 तक के लिए कंप्यूटर फैकल्टी व लैब अटैंडेंट को लगाया गया था। इनको उस वक्त कंप्यूटर फैकल्टी को 10,000 रूपए तथा लैब अटैंडेंट को 6,000 रूपए मासिक मानदेय देना निश्चित हुआ था। साथ ही यह शर्त रखी गई थी कि ये सभी 31 मई 2017 को स्वत: ही रिलीव माने जाएंगे और आगे एक्टेन्शन नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले पर पुनर्विचार करते हुए कंप्यूटर फैकल्टी व लैब अटैंडेंट को एक जुलाई 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक पुन: रखने का निर्णय लिया है। इनको पूर्व की भांति कंप्यूटर फैकल्टी को 10,000 रूपए तथा लैब अटैंडेंट को 6,000 रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर फैकल्टी व लैब अटैंडेंट के रूप में केवल उन्हीं युवाओं को पुन: रखा जाएगा जो पहले 31 मई 2017 तक काम कर रहे थे। उनको पहले वाले स्कूल में ही लगाया जाएगा

See Also

Education News Haryana topic wise detail.