हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फरवरी माह में ले सकता है आठवीं की परीक्षा




हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार आठवीं की बोर्ड स्तर पर परीक्षा कराए जाने का खाका तैयार किया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार से भी अनुमति मांगी गई है। अगर अनुमति समय रहते मिल जाती है तो आगामी फरवरी माह में बोर्ड आठवीं की परीक्षा को सम्पन्न कराएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जंगबीर सिंह ने बताया एचआरडी मंत्रालय की पिछली बैठक के दौरान राज्य के सभी शिक्षामंत्रियों के साथ मंत्रणा के बाद निर्णय लिया गया था कि अगर राज्य सरकार एवं शिक्षा बोर्ड अपने स्तर पर आठवीं की बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराना चाहता है तो इसके लिए भारत सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारत सरकार को आठवीं की परीक्षा बोर्ड स्तर पर कराए जाने की अनुमति सम्बंधी मामला भारत सरकार के समक्ष भेजा हुआ हैं, अगर अनुमति मिलती है तो संभावित आगामी फरवरी माह में बोर्ड आठवीं की परीक्षा को सम्पन्न कराएगा।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age