64 हजार शिक्षकों के लिए 3.19 करोड़ जारी, खरीदेंगे पेन-पेंसिल
जागरण संवाददाता: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 63,932 शिक्षकों के लिए 3.19 करोड़ 66 हजार की ग्रांट जारी की गई है। ज्वॉयफुल एक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह ग्रांट जारी की है। इससे शिक्षक पेन, पेंसिल, शार्पनर और चार्ट इत्यादि खरीद सकेंगे। इस बारे में शिक्षा निदेशालय ने 14 जुलाई को पत्र जारी किया था। 1दरअसल पहले प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानी मिडल स्कूल के शिक्षकों को कक्षा में पढ़ने के लिए टीचर लर्निग ग्रांट के रूप में 500-500 रुपये दिए जाते थे, लेकिन करीब चार साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। गत वर्ष अक्टूबर में प्रदेश सरकार ने ज्वॉयफुल एक्टिविटी कार्यक्रम शुरू किया। प्रत्येक शिक्षक को 500-500 रुपये दिए गए हैं। इसी से सालभर की एक्टिविटी का सामान खरीदना होगा। अंबाला के खंड शिक्षा अधिकारी र¨वद्र सिंह ने कहा कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों को 500-500 रुपये की ग्रांट ज्वॉयफुल एक्टिविटी के दौरान पेन, पैंसिल, शार्पनर और रबड़, चार्ट इत्यादि खरीदने के लिए दिए गए हैं ताकि बच्चे उनका प्रयोग कर सकें।’>>ज्वायफुल एक्टिविटी के नाम पर दिए 500-500 रुपये1’>>पहले टीचर ग्रांट के रूप में दी जाती थी राशि, चार साल पहले कर दी गई थी बंदकिस जिले को कितनी मिली ग्रांटजिले>>शिक्षक >> कुल राशि 1अंबाला>> 2669>>1334500 1भिवानी>> 5144>>2572000 1फरीदाबाद>> 2118>>1059000 1फतेहाबाद 2860>>1430000 1गुरुग्राम>>2661>>1330500 1हिसार>>4491>>2245500 1झज्जर>>2309>>1154500 1जींद>>3805>>1902500 1कैथल>>3161>>1580500 1करनाल>>3483>>1741500 1कुरुक्षेत्र >>2834>>1417000 1महेंद्रगढ़>>3006 >>1503000 1पंचकूला>>1528>>764000 1पानीपत>>2283>>1141500 1रेवाड़ी>>2551>>1275500 1यमुनानगर>>2844>>1422000www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
जागरण संवाददाता: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 63,932 शिक्षकों के लिए 3.19 करोड़ 66 हजार की ग्रांट जारी की गई है। ज्वॉयफुल एक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह ग्रांट जारी की है। इससे शिक्षक पेन, पेंसिल, शार्पनर और चार्ट इत्यादि खरीद सकेंगे। इस बारे में शिक्षा निदेशालय ने 14 जुलाई को पत्र जारी किया था। 1दरअसल पहले प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानी मिडल स्कूल के शिक्षकों को कक्षा में पढ़ने के लिए टीचर लर्निग ग्रांट के रूप में 500-500 रुपये दिए जाते थे, लेकिन करीब चार साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। गत वर्ष अक्टूबर में प्रदेश सरकार ने ज्वॉयफुल एक्टिविटी कार्यक्रम शुरू किया। प्रत्येक शिक्षक को 500-500 रुपये दिए गए हैं। इसी से सालभर की एक्टिविटी का सामान खरीदना होगा। अंबाला के खंड शिक्षा अधिकारी र¨वद्र सिंह ने कहा कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों को 500-500 रुपये की ग्रांट ज्वॉयफुल एक्टिविटी के दौरान पेन, पैंसिल, शार्पनर और रबड़, चार्ट इत्यादि खरीदने के लिए दिए गए हैं ताकि बच्चे उनका प्रयोग कर सकें।’>>ज्वायफुल एक्टिविटी के नाम पर दिए 500-500 रुपये1’>>पहले टीचर ग्रांट के रूप में दी जाती थी राशि, चार साल पहले कर दी गई थी बंदकिस जिले को कितनी मिली ग्रांटजिले>>शिक्षक >> कुल राशि 1अंबाला>> 2669>>1334500 1भिवानी>> 5144>>2572000 1फरीदाबाद>> 2118>>1059000 1फतेहाबाद 2860>>1430000 1गुरुग्राम>>2661>>1330500 1हिसार>>4491>>2245500 1झज्जर>>2309>>1154500 1जींद>>3805>>1902500 1कैथल>>3161>>1580500 1करनाल>>3483>>1741500 1कुरुक्षेत्र >>2834>>1417000 1महेंद्रगढ़>>3006 >>1503000 1पंचकूला>>1528>>764000 1पानीपत>>2283>>1141500 1रेवाड़ी>>2551>>1275500 1यमुनानगर>>2844>>1422000www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment