नए पैटर्न के अनुसार अब पार्ट A ओर पार्ट B में अब न्यूनतम अंक लेना जरूरी है(सामान्य श्रेणी 40%, ओबीसी 35%, एससी/एसटी 30%) अर्थात अब दोनों पार्ट में पास होना जरूरी है।हालांकि इसमें फरवरी 2013 में जारी पैटर्न को रिव्यू करके थोड़ा संशोधन भी किया गया है।
पहले ये होता था कि अगर पहले पार्ट में अगर 100 में से 80 नंबर और दूसरे पार्ट में 100 में से 10 नंबर ले लिए तो
उसे 90 मार्क्स के साथ पास माना जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा।
उसे 90 मार्क्स के साथ पास माना जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा।
अब PGT की परीक्षा वन टीयर की हो गई है, जबकि टीजीटी/पीआरटी में दोनों सेक्शन्स में अलग अलग पास करना जरूरी होगा। यद्यपि अंतिम मेरिट दोनों को जोड़ते हुए बनेगी।
वर्तमान में दोनो पेपर में पास होना जरूरी है ।
उम्मीद है विज्ञापन भी शीघ्र ही जारी होगा।
पीजीटी के लिए नोटिस
टीजीटी के लिए नोटिस
पीआरटी के लिए नोटिस
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment