अतिथि अध्यापक, जल्द करेंगे आंदोलन

यमुनानगर : रोजगार बचाने के लिए राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ से जुडे अतिथि अध्यापकों ने लधु सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। शिक्षा का दीप जलाने का जिम्मा संभाले अध्यापकों ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव पीके दास का पुतला फूंकते हुए रोष प्रकट किया।
अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान संत कुमार ने कहा कि अतिरिक्त सचिव ने अतिथि अध्यापकों के हित में बयान नहीं दिया। खुद का रोजगार बचाने में अध्यापक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही है। इतने साल स्कूल में सेवाएं देने के बाद भी नियमित नौकरी के हकदार नहीं बन सके हैं। लंबे समय नियमित होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बातचीत के बाद भी सरकार हल नहीं कर पा रही है और अधिकारी बिना सोचे समङो बयानबाजी कर रहे हैं। सत्ता में आने वाले सरकार ने नियमित होने की बात कही थी। सत्ता में आने के बाद सरकार ने अतिथि अध्यापकों को तनाव देने का काम कर रही है। अधिकारी अनाप शनाप हल्फनामा कोर्ट में दायर कर रहे हैं।
अतिथि उनके हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। इसके लिए जल्द ही प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। पूर्व राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को नियमित करना अपना वायदा पूरा करे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महीपाल ने कहा कि समय रहते सरकार अतिथि अध्यापकों की सुध ले नहीं तो आंदोलन छेड़ने से कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। सरकार तानाशाही की नीति को छोड़े। इसके बाद सभी अतिथि अध्यापक मंडी गेट पर पहुंचे और उन्होंने अतिरिक्त सचिव पीके दास का पुतला फूंक कर लघु सचिवालय गए। जिला उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर जसबीर, सुरेंद्र दहिया, जय प्रकाश, जगपाल, राकेश, यशपाल, विकास, बल¨वद्र, नितिन, हरपाल, संजीव, विनोद, प्रवीण, कर्मचंद, मनजीत, कलु¨वद्र, पूनम, नवनीत, मीना कुमारी आदि उपस्थित रहे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age