हरियाणा खबरें 31.08.2016




31 अगस्त, 2017 वृहस्पतिवार
♦गुरूग्राम-गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की घोषणा, 24 सितंबर को होगी वोटिंग, आचार संहिता लागू
♦सिरसा-सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के अखबार "सच कहूं " के 3 पत्रकार गिरफ्तार
♦पंचकूला-25 अगस्त को मीडिया पर हुए हमले के विरोध में मीडिया कर्मियों निकाला रोष मार्च
♦पंचकूला-हुड्डा का खट्टर पर तंज, कहा- सरकार राजधर्म निभाती तो पंचकूला जलने से बच जाता
♦सोनीपत-हाईकोर्ट ने दिया मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई के होस्टल अधीक्षक कौशिक की बर्खास्तगी पर स्टे
♦रोहतक-मुंबई में भारी बारिश से हरियाणा में बढ़ी मुश्किलें, सितंबर तक ट्रेन रद
♦चंडीगढ़-शाह से भेंट के बाद बोले मनोहर, काम अच्छे से किया, इस्तीफा मांगने वाले मांगते रहें
♦झज्जर-हरियाणा के झज्जर में धारा 144 हटाई गई, जिले में समान्य हालात के मद्देनजर जिला उपायुक्त ने दिए आदेश
♦फतेहाबाद-डेरे मामले को लेकर फ़तेहाबाद में 3 सितंबर को अनाज मंडी में होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली स्थगित कर दी गई
♦दिल्ली-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक, हरियाणा में हुई हिंसा के बाद अमित शाह को सौंपी रिपोर्ट
♦गुरुग्राम-15 दिन पहले एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठे
♦फरीदाबाद में पुलिस पर जम्मू-कश्मीर की तरह पत्थरबाजी, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी लहूलुहान हो भागे
♦भिवानी-टेक ओवर पॉलिसी का एडिड स्कूल संचालकों ने किया विरोध
♦भिवानी-गुरमित राम रहीम केस प्रकरण के दौरान हुई संपति के नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने आवेदन 14 सिंतबर तक मांगे
♦नूंह-अब अनुदान राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी
♦करनाल-स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट से बहुरेंगे सीएम सिटी के दिन,इस प्रोजेक्ट पर करनाल में काम शुरू
♦हिसार-जिले में स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 23
♦पानीपत/सिरसा-हरियाणा के 7 जिलों में भी इंटरनेट हुआ शुरू, बस और रेल सेवा पूरे प्रदेश में बहाल
byहर खबर ग्रुप


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.