MIS Transfer गलत जानकारी देने वाले प्राचार्य होंगे चार्जशीट
सिरसा : शिक्षा विभाग को स्कूलों के प्राचार्य गलत जानकारी देकर तबादला करवाने में फायदा लेने वालों की खैर नहीं होगी। शिक्षा विभाग ऐसे प्राचार्यों, शिक्षकों को चार्जशीट करेगा। जिले में कई प्राचार्यो ने ट्रांसफर ड्राइव में गलत तरीके से जानकारी भरी गई है। शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों में प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को विषय में शिक्षा दी है। विभाग ने बेस्ट परफॉर्मर के लिए पांच अंक निर्धारित किए हैं। जबकि कई प्राचार्यो ने बिना कक्षाएं लगाऐ ही अपने नाम बोर्ड की परीक्षा का परिणाम एमआइएस पोर्टल पर भर दिया। गौरतलब है कि स्थानांतरण के लिए एमआइएस (मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम) पोर्टल तबादले के जरूरी मापदंड पूरी करने वाले सभी वर्गों के अध्यापक, प्रवक्ता, प्राचार्य के तबादले किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक एक स्कूल में 5 साल पूरे करने वाले अध्यापकों को इस ट्रांसफर प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से भाग लेना है। वहीं एक स्कूल में 3 साल पूरे करने वाले अध्यापक स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं। विभाग ने एमआइएस पोर्टल पर सर्विस प्रोफाइल, माई प्वाइंट भरे गये।MIS online transfer Joining Re-leaving direction from DSE
पांच अंक का फायदा लेकर मनपंसद लेना चाहते हैं स्टेशन
शिक्षा विभाग द्वारा एमआइएस पोर्टल पर ट्रांसफर ड्राइव में गलत जानकारी दी जा रही है। विभाग ने बेस्ट परफॉर्मर के लिए पांच अंक निर्धारित किए हैं। प्राचार्यो ने स्कूल में विद्यार्थियों को विषय में शिक्षा देने व बोर्ड की परीक्षा का परिणाम एमआइएस पोर्टल पर अपने नाम भरा गया है। जबकि सच्चाई है कई प्राचार्यों ने कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाई नहीं करवाई। वहीं परीक्षा परिणाम भी अपने नाम भर लिया।
विभाग द्वारा एमआइएस पोर्टल पर गलत तरीके से जानकारी देकर तबादला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वाले प्राचार्यो को जांच में दोषी मिलने पर चार्जशीट किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक डीईओ के पास एक प्राचार्य की शिकायत मिली है। मेरे पास गांव दड़बा कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्राचार्य की ट्रांसफर ड्राइव में गलत तरीके से जानकारी देने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच करवाई जाएगी। दोषी मिलने पर चार्जशीट किया जाएगा-डॉ. यज्ञदत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।
Transfer Orders Issued under General Transfer Drive July 2017(dated 03.08.2017)
Disciplinary Action Against Teachers Who Fill Wrong Data In MIS
Transferred To Mewat
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment