रेशनेलाइजेशन लिस्ट तैयार कल से बता सकेंगे पसंद



चंडीगढ़ : प्रिंसिपल, टीजीटी तथा सीएंडवी अध्यापकों के ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया अगले दौर में पहुंच गई है। रेशनेलाइजेशन सीट, पात्र अध्यापकों की सूची के साथ ही वास्तविक खाली पद, डीम्ड वेकेंसी और मेरिट लिस्ट तैयार हो गई है जिसे मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 
इसके बाद स्थानांतरण के योग्य अध्यापक बुधवार शाम से 26 अगस्त की रात 12 बजे तक पसंदीदा स्कूलों के विकल्प भर सकेंगे। 28 अगस्त को अध्यापकों के तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे। हाल ही में पदोन्नत प्रिंसिपल, टीजीटी और सीएंडवी अध्यापकों को भी पोस्टिंग स्टेशन के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।
तबादलों के इच्छुक शिक्षकों के लिए शिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी अध्यापक ने अगर पहले किसी से पासवर्ड शेयर किया है तो वह सुरक्षा की दृष्टि से अपना पासवर्ड बदल ले। इसकी जानकारी किसी को न दें। इससे दुरुपयोग की संभावना नहीं रहेगी। एमआइएस पोर्टल पर गलत जानकारी भरने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
खाली पद, डीम्ड वैकेंसी, मेरिट लिस्ट आज होगी अपलोड.
28 को होगा प्रिंसिपल, टीजीटी और सीएंडवी अध्यापकों का तबादला

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.