अब सर्वे में खेल शिक्षकों की लगाई ड्यूटी, पनपा आक्रोश
रोहतक : सरकार की ओर से कराए जाने वाले डोर टू डोर सर्वे में अब खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे खेल शिक्षकों में भारी रोष पैदा हो गया है। स्कूलों में लगाए गए खेल शिक्षकों का कहना है कि दो दिन बाद ही जोन स्तर के खेल शुरू होने वाले हैं। ऐसे में उनकी सर्वे में ड्यूटी लगाना सही नहीं है। उनकी सर्वे से ड्यूटी हटाई जानी चाहिए। इसको लेकर खेल शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात भी की। अधिकारी ने उनको आश्वासन दिया है। बता दें कि प्रशासन की ओर से सर्वे में शिक्षा विभाग के ही कर्मचारियों की ड्यूटी बार बार लगाई जा रही है। इससे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि सर्वे का कार्य शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर ही थोपा जा रहा है जबकि विभाग के कर्मचारियों में पास पहले से ही वर्कलोड रहता है। ऐसे पर विभाग के कर्मचारियों पर सर्वे के काम का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment