छात्र की तालाब में डूबने से मौत मामले में शिक्षक पर केस दर्ज




भिवानी : गांव सुई के प्राथमिक पाठशाला की कक्षा प्रथम में पढ़ने वाले बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो जाने के मामले में स्कूल के एक टीचर की लापरवाही सामने आई है। बवानीखेड़ा पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर स्कूल के अध्यापक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। गांव सुई के सत्यनारायण ने बताया कि उसका पांच वर्षीय बेटा सन्नी गांव में ही प्राथमिक पाठशाला में कक्षा प्रथम का छात्र था। कक्षा अध्यापक की लापरवाही के कारण ब?च्चा मंगलवार को बरसात के दौरान स्कूल से बाहर निकल आया। उसका बेटा सन्नी स्कूल के साथ लगते तालाब में गिर पड़ा। जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। सत्यनारायण के आरोप लगाया कि यह हादसा स्कूल के अध्यापक की लापरवाही के कारण हुआ है। सन्नी को अध्यापक बाहर जाने से रोकते तो हादसा नहीं होता। परिजनों ने इस मामले में मंगलवार को शव स्कूल के बाहर रखकर आक्रोश जताया। जिसके बाद बवानीखेड़ा पुलिस हरकत में आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में लाया गया।  बवानीखेड़ा पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता सत्यनारायण के बयान पर प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

No pay without teachers diary - Haryana Govt schools

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age