यूजीसी नेट 11 से भरे online जाएंगे फार्म


आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी, जो ऑनलाइन होगी। वहीं इसकी परीक्षा 5 नवंबर को होगी। सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2017 का परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर होगी। 

जबकि परीक्षा की फीस 12 सितंबर तक जमा होगी। बोर्ड ने इस परीक्षा को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाए है। इस दौरान कोई भी आवेदक परीक्षा के लिए एक बार ही आवेदन कर सकेगा। यूजीसी नेट की यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कालेजों में पढ़ाने वाले सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के चयन के लिए आयोजित होती है।

Two degree at same time period clarification by UGC

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.