फरीदाबाद: सेक्टर-16 कार्यालय में पर अतिथि अध्यापक प्रधान रघुनाथ शास्त्री के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मिले। उद्योग मंत्री ने जिले के किसी भी अतिथि अध्यापक नहीं हटाने का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी देते हुए प्रधान रघुनाथ शास्त्री ने बताया कि संघ को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से हुई बैठक नवनियुक्त जेबीटी अध्यापकों के जगह एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया जाएगा। बावजूद इसके अतिथि अध्यापकों को हटाया जा रहा है। जिससे अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष है।
ऐसा करने से 12 साल से काम कर रहे अध्यापक परेशान है। इसके साथ नियमित करने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में अध्यापक उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मिले। मंत्री ने अध्यापकों को आश्वासन दिया है कि सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे और जिले से एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया जाएगा। मंत्री ने नियमित करने की मांग पर आश्वासन दिया है कि इस पर बातचीत चल रही है। जल्द ही इसका भी समाधान होगा। इस मौके पर जिले से अध्यापक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment