ट्रांसफर पॉलिसी स्कूलों के लिए बनी परेशानी का सबब



संवाद सहयोगी,तोशाम : शिक्षा विभाग एक क्लिक से हजारों शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो, बहुतायत में शिक्षक भी इससे संतुष्ट नजर आ रहे हो, लेकिन एमआइएस पोर्टल के तहत ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी अनेक राजकीय स्कूलों के लिए गले की फांस बन गई है। शहर से दूर अनेक राजकीय स्कूल लगभग अध्यापक विहीन हो गए हैं। अध्यापकों की कमी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। ऐसा ही मामला खंड तोशाम के गांव हसान व गांव आलमपुर स्कूल का है। गांव हसान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों हुए तबादलों में प्राचार्य सहित सभी टीजीटी अध्यापकों का तबादला हो गया, जबकि इस विद्यालय में इनकी जगह ट्रांसफर होकर केवल एक पीटीआइ ही आया है। यही हाल गांव आलमपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का रहा है। इस विद्यालय में भी सभी टीजीटी अध्यापकों का तबादला हो गया जबकि इनकी एवज में केवल एक अध्यापक ही आया है। वहीं अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए ग्रामीण अधिकारियों व नेताओं के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच रहे हैं। गांव हसान की पंचायत ने तो अपनी बैठक में प्रस्ताव पास की अधिकारियों से अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग कर दी है। आलमपुर के ग्रामीणों ने भी अध्यापकों को पूरा करने की मांग की है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.