हरियाणा की खबरें 25.09.2017

25 सितम्बर, 2017 सोमवार
गुरूग्राम नगर निगम चुनाव की 35 सीटों पर BJP 13, निर्दलीय 21 और इनेलो ने 1 सीट पर किया कब्जा
करनाल-मुख्यमंत्री ने इंद्री में दी 65 करोड़ रुपये की सौगात
चंडीगढ़-हरियाणा विधानसभा का सत्र 23 अक्टूबर से
रोहतक-स्कूलों में होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं से सख्ती से निपटेगी सरकार:वित्त मंत्री
चंडीगढ़-डेरे के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार, 27 को होगी कोर्ट में होगी पेश
कुरूक्षेत्र/करनाल-मेरिट पर ही मिलेगी नौकरी, अगले चुनाव में चाहे वोट देना या न देना : मनोहरलाल
चंडीगढ़-जो देश के लिए नहीं सोचते उनका पुरस्कार, नौकरी, पैसा सब ले लिया जाए : हाई कोर्ट
(कोर्ट ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह के मामले में लिए गए संज्ञान पर सुनवाई के दौरान की टिप्पणी)
चंडीगढ़-किसानों की आय बढ़ाने का जरिया तलाशने इजराइल पहुंचे ओपी धनखड़
कैथल-अाप के प्रदेश प्रधान जयहिंद बोले- अनिल विज बनना चाहते हैं नया डेरा प्रमुख
गुरूग्राम-प्रद्युम्न मर्डर केस: CBI की जांच तेज, अशोक अौर हरपाल को स्कूल ले जाकर दोहरवाई(सीन रिक्रिएट) वारदात
चंडीगढ़-पूर्व CM हुड्डा के पी.एस. रहे छतर सिंह का UPSC सदस्य पद से इस्तीफा
रोहतक-वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का बड़ा बयान, पूर्व CM हुड्डा के लिए भाजपा में कोई भी स्थान नहीं
कुरूक्षेत्र-उपमंडल स्तर पर सांझी साइकिल योजना शुरु करने वाला कुरुक्षेत्र बना पहला जिला
अंबाला-स्कूल सुरक्षा रिपोर्ट न देने पर सीडब्ल्यूसी और शिक्षा विभाग आमने-सामने,किया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
कलानौर-पहले कांग्रेस ने अब भाजपा ने प्रदेश का किया बंटाधार : दिग्विजय चौटाला
रोहतक-रेलयात्रियों को राहत, कालिंदी और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं बहाल
यमुनानगर-मुवायजा न देने पर किसानों का एेलान : 26 के बाद मंत्रियों व विधायकों के निवास पर धरना
करनाल-डीडब्ल्यूआर में दस अक्टूबर को किसानों से सीधा संवाद करेंगे वैज्ञानिक
नूंह-हाई व सीनियर सेकेंडरी के साथ तीन दिन मिडिल स्कूल में भी पढ़ाएंगे अध्यापक
फरीदाबाद-बरसात से टूटा अंग्रेजी हकूमत में बना बडौली पुल, दर्जनों गांवों से टूटा संपर्क
सिरसा-राम रहीम को बड़ा झटका, शाह मस्ताना के अनुयायियों ने किया ''बाबा'' से किनारा
रोहतक-पीजीआई निदेशक के इस्तीफे पर हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी ने दी सफाई,कहा क्लीनिकल व पेशेंट केयर की वजह से इस्तीफा दिया
पंचकूला-महिलाओं का साथ लेकर ही राष्ट्र का विकास संभव - राज्यपाल
=========
*25 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1914 - चौधरी देवी लाल - भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के पुरोधा, किसानों के मसीहा, महान् स्वतंत्रता सेनानी ।
1916 - दीनदयाल उपाध्याय, महान् चिंतक और संगठक।
1920 - सतीश धवन - भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक।
*25 सितंबर को हुए निधन👉*
2010- कन्हैया लाल नंदन- वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार।
1989- सुदर्शन सिंह चक्र- साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी।
1990 - प्रफुल्लचंद्र सेन - बंगाल के प्रमुख कांग्रेसी नेता,गांधी जी के अनुयायी और स्वतंत्रता सेनानी थे ।
*25 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती ।

*25 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1340 - इंग्लैंड और फ्रांस ने निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किए।
1524- वास्कोडिगामा आखरी बार वायसराय बनकर भारत आए।
1639 - अमेरिका में पहली 'प्रिंटिंग प्रेस' की शुरुआत।
1999 - आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन।
2003 - गयूम ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।
2006 - पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया।
2008 - चीन ने अंतरिक्ष यान ‘शेंझो 7’ का प्रक्षेपण किया।2009 - भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग पाँच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया।
=============
राष्ट्रपति कोविन्द उत्तराखंड में केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर में प्रार्थना की
हापुड़ में लव जिहाद के मामले पर विश्व हिंदू परिषद का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के रूप में भारतीय सेना को दो वीरांगनाएं मिली हैंः पीएम मोदी
हमें देश की भिन्न-भिन्न विशेषताओं को जानने का प्रयास करना चाहिएः पीएम मोदी
पर्यटन स्थलों की जानकारी भारत सरकार को भेजें, आपके द्वारा चुनी हुई जगहों को सरकार स्वीकार करेगीः पीएम मोदी
भारत की विवधता को अनुभव करें युवा: पीएम मोदी
31 अक्टूबर को देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन होगा: पीएम
गांधी जी, लालबहादुर जी, दीनदयाल जी, जय प्रकाश जी को याद करना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएः पीएम मोदी
सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी है: पीएम मोदी
कश्मीर के पंपोर में बंद पड़ा खादी प्रशिक्षण केंद्र फिर से शुरू किया गयाः पीएम मोदी
खादी खरीदकर गरीब के घर में दिवाली का दीया जलाएंः पीएम मोदी
खादी एक वस्त्र नहीं, विचार है: पीएम मोदी
मैंने हरियाणा के सरपंच के सेल्फी विद डॉटर देखा और देखते ही देखते एक अभियान चल पड़ाः पीएम मोदी
मैं आचार्य विनोबा भावे की बात को याद रखता हूं कि देशवासियों के लिए कार्यक्रम में राजनीतिक आक्रोश को दूर रखना चाहिएः पीएम मोदी
'मन की बात' को मैंने राजनीति से दूर रखा है: पीएम मोदी
वाराणसी: पुलिस-छात्राओं के बीच झड़प के बाद #BHU के बाहर सुरक्षा कड़ी
बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार, लाठीचार्ज निंदनीय: BHU पर अखिलेश का ट्वीट
हरियाणा: सोनीपत के एक स्कूल के दो स्टाफ पर छात्रा से गैंगरेप का आरोप
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की UN महासचिव एंटोनियो गुतेरस से मुलाकात
फर्रुखाबाद में भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने दुर्घटना में घायल शख्स को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कलघा इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
स्टाूर्टअप्स को रैंकि‍ंग देगी मोदी सरकार, टैक्सल में मि‍ल सकती है बड़ी छूट
खराब गोलाबारूद था हॉवित्जर तोप फटने की वजह, अब आगे जांच होगी
पाकिस्तान ने अरब सागर में हेलिकॉप्टर से किया एंटी शिप मिसाइल का टेस्ट
शुक्रिया! माना तो कि कांग्रेस ने IITs-IIMs दिए: सुषमा की स्पीच पर बोले राहुल
US ने दूसरी बार #NKorea के ऊपर से उड़ाए बॉम्बर्स, कहा- हर चुनौती के लिए तैयार
'पागल' कहे जाने पर उत्तर कोरिया पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा-खत्म हुआ तुम लोगों का टाइम
कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एनकाउंटर, सिक्युरिटी फोर्स ने एक आतंकी को मार गिराया
एयर इंडिया की अपील, पायलटों पर नरम रुख अपनाए DGCA
मेट्रो में यात्रियों के माचिस, लाइटर ले जाने को बैन करें : दिल्ली सरकार ने DMRC से कहा
अवैध रोहिंग्या को वापस भेजने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल
महिला कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों की सुविधाएं तय करें : बॉम्बे हाईकोर्ट
अब रेलवे प्लेटफॉर्म की दुकानों में भारतीय संस्कृति से जुड़ी किताबें रखना जरूरी
सुषमा स्वराज के मुरीद हुए राहुल गांधी, पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाने पर कहा- 'शुक्रिया'
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने फेसबुक पर किया देवी दुर्गा का अपमान!
हौजखास में 22 रेस्टोरेंट्स हुए सील, प्रदूषण संबंधी नियमों की थी अनदेखी
*जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक मां ने दो वक्त की रोटी के लिए कारोबारी बेटों पर किया मुकदमा*

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.