हरियाणा की खबरें 29.09.2017



29 सितम्बर, 2017 शुक्रवार
चंडीगढ़-लिंगानुपात आंकड़ों में गड़बड़ी पर पलवल परिषद के पंजीयक, सह पंजीयक सस्पेंड
गुरूग्राम-राजनीति के ‘चाणक्य’ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फोतेदार का निधन
चंडीगढ़-निजी सचिवों को भी मिलेगा सुपर टाइम स्केल के सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2016 के तहत उच्चतर वेतनमान का लाभ
करनाल-जांच में सही तथ्य पेश करें, हाउस को गुमराह ना करें जांच अधिकारी : नायब सैनी
मेवात-उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने में कोताही पर 7 मेडिकल ऑफिसरों का वेतन रोका
चंडीगढ़-रेयान मालिकों को हाईकोर्ट से राहत, 7 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक
करनाल-राम रहीम, हनीप्रीत की पोल खोलने वाले विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी
पंचकूला-10 दिन के रिमांड पर पंचकूला हिंसा का आरोपी राकेश, हनीप्रीत को लेकर कर सकता है खुलासे
फरीदाबाद-पत्रकारों को कुर्बानी गैंग से खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा
रोहतक-गीता भुक्कल का तंवर पर निशाना, कहा- उनके नेतृत्व में नहीं हो रहा पार्टी का काम
पंचकूला-पुलिस की हनीप्रीत को चेतावनी, कानून से भागने से बढ़ेंगी और भी मुश्किलें:डीजीपी हरियाणा
चंडीगढ़-मनी लांड्रिंग में शामिल था गुरमीत राम रहीम, आयकर विभाग और ईडी करेंगे जांच
नूंह-सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में ड्रामा यूनिट व सांस्कृतिक मंडलियों के लिए 9 अक्टूबर तक करें आवेदन
रोहतक-संशोधित :::17 हजार पात्रों की पेंशन अटकी, दशहरा फीका, दीपावली जाएगी सूखी
रादौर-स्टाफ की कमी से स्कूल में रिक्त पड़े पद,विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित
पलवल-कृषि विभाग द्वारा पांच अक्टूबर को जिले के स्टेडियम में लगेगा जिला स्तरीय किसान मेला
सिवानी मंडी-लोकसभा का नहीं तोशाम विधानसभा क्षेत्र से लडूंगा चुनाव : धर्मबीर
भिवानी-1425 रुपये समर्थन मूल्य पर बाजरे की मंडियों से 1अक्टूबर से सरकारी खरीद शुरू

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

29 सितम्बर 2017*
*29 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1947 - एस. एच. कपाड़िया - भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे।
1928- बृजेश मिश्र- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार।
1932 - महमूद - प्रसिद्ध हास्य अभिनेता।
*29 सितंबर को हुए निधन👉*
2004 - बालमणि अम्मा - मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री थीं।
1944 - गोपाल सेन - पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी ।
1942 - मातंगिनी हज़ारा - प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी।
*29 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅पम्पकिन (कद्दू) दिवस ।
🔅विश्व हृदय दिवस ।

*29 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1650 - इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत हुई।
1789 - अमेरिका के युद्ध विभाग ने स्थायी सेना स्थापित की।
1836 - मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई ।
1915 - टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया।
1927 - अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई ।
1959 - आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया।
1962 - कोलकाता में बिड़ला तारामंडल खुला।
1971 - बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई।
1977 - सोवियत संघ ने स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।
2002 - बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन।
2006 - विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं।
2009 - अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में बिजेन्दर को 75 किग्रा0 में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.