जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को 20188 प्रिंसिपल, टीजीटी, सीएंडवी टीचरों का उनके मनपसंद स्थानों पर तबादला कर उन्हें शिक्षक दिवस का तोहफा दिया।
- 192 शिक्षकों को छोड़ सभी ने तबादले के विकल्प चुने थे।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के आनलाइन तबादला एसीएस केके खंडेलवाल ने बटन दबाकर किया।
खंडेलवाल ने कहा कि समय के साथ साथ ऑनलाइन तबादला प्रणाली में कई बदलाव किए गए हैं। जल्द ही शिक्षक कल्याण शिविर भी लगाया जाएगा। शिक्षक की संतुष्टि शिक्षा विभाग के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीचरों को पसंदीदा जगह मिलने से वह शिक्षा कल्याण के लिए बेहतर काम कर सकेंगे।
- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कुल 25 हजार 589 रिक्त पद दिखाए हैं।
- इनमें 1505 प्रिंसिपल, 12 हजार 487 सीएंडवी और 11 हजार 597 टीजीटी के पद शामिल हैं।
- एक ही स्कूल में पांच साल पूरे कर चुके 20 हजार 188 शिक्षकों को ट्रांसफर किया गया है।
डेरामुखी प्रकरण के चलते ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया बाधित हो गई थी और पोर्टल पर विकल्प भरने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित दिन 23 अगस्त की जगह 28 अगस्त की गई थी। शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक पोर्टल पर विकल्प भरा जा सकता था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते कुछ शिक्षकों के आवेदन नहीं कर पाने के कारण दस घंटे का समय बढ़ा दिया गया था।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment