अंबाला शहर: प्रदेशभर के सभी 10वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों में सपनों का स्कूल कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी स्कूलों को एक-एक हजार रुपये की ग्रांट जारी करने के निर्देश हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार 16 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में पंचायत के चुने हुए सदस्यों, वार्ड के पार्षद व एसएमसी के सदस्यों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा उनके लिए चाय, स्नेक्स, पानी व बैठने की सही व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पहले स्कूल के मुखिया सरकारी योजनाओं और स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों से कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को अवगत कराएंगे इसके बाद इन सभी सदस्यों से सपनों का स्कूल बनाने के लिए फीडबैक मांगी जाएगी। कहां-कहां कमियां हैं और उन्हें कैसे-कैसे दुरुस्त की किया जाता है। इस बारे में सभी से सुझाव मांगे जाएंगे। बाकायदा इसके लिए कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले नुमाइंदों से फार्म भी भरवाया जाएगा।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment