हरियाणा की खबरें 01.10.2017


01 अक्टूबर, 2017 रविवार
दुनिया के सबसे उंचे रावण का दहन-
यह पुतला हरियाणा में अंबाला जिले के बराड़ा में बनाया गया था। यहां रिमोट से बटन दबा कर रावण के सिर व धड़ को अग्नि को भेंट किया।

🔺चंडीगढ़-आयकर विभाग ने शुरू की डेरे की संपत्तियों की जांच, फिल्‍मी कारोबार पर भी नजर
🔺चंडीगढ़-नूंह के पूर्व डीसी मनीराम शर्मा का सोशल मीडिया पर किए अभद्र भाषा के मामले को लेकर माफी नामा हाईकोर्ट ने किया नामंजूर
🔺सिरसा/सोनीपत-''ब्लू व्हेल'' की तरह है राम रहीम की कुर्बानी गैंग, टास्क देकर मौत के मुंह में धकेलता था ''बाबा''
🔺सिरसा-BJP राज में लगातार पड़ रही महंगाई व करों की मार:सुरजेवाला
🔺चंडीगढ़-हरियाणा सरकार में प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS व 1 HCS स्थानांतरित
🔺हिसार-पंचायत ने उकलाना गांव में शराबबंदी का लिया फैसला, ~‌‌5‌100 लगेगा जुर्माना
🔺रोहतक-कांग्रेस विधायक करण दलाल ने मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,कहा पद का किया गलत इस्तेमाल
🔺करनाल-रंग लाई बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ मुहीम, करनाल का लिंगानुपात पहुंचा 925 के पार
🔺रोहतक-दादूपुर नलवी नहर मामले को लेकर कांग्रेस लड़ेगी किसानों की लड़ाई, 2 अक्तबूर को हुड्डा देंगे धरना
🔺चंडीगढ़-मोबिक्विक डिजिटल वॉलेट कंपनी के खाते से 19 करोड़ का फ्रॉड
🔺रोहतक-दादूपुर-नलवी नहर परियोजना में हुआ घोटाला, होगी जांच- कैप्टन अभिमन्यु
🔺सिरसा-जाटों की मांग,8 नवम्बर को सिरसा में होने वाली सांसद राजकुमार सैनी की रैली को किया जाए रद्द
🔺हिसार-फिर शुरू हुई जल पर सियासी जंग, लगातार 3 दिन तक हरियाणा सरकार को घेरेगा विपक्ष
🔺सिरसा-भाजपा के ग्राफ में आ रही है गिरावट : अशोक तंवर
🔺झज्जर-प्राथमिक शिक्षक संघ ने तबादलों के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
🔺फरीदाबाद-फरीदाबाद में बनेगा विकास बोर्ड,दशहरा उत्सव पर सीएम ने दिए संकेत
🔺चंडीगढ़/दिल्ली-स्वच्छता रैकिंग: फरीदाबाद, गुरुग्राम पहले पायदान पर,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-
-647 जिलों में से 42 का चयन, स्वच्छता मंत्रलय ने 28 सितंबर को ही लगा दी थी मुहर
🔺चंडीगढ़-संपत्ति पर अवैध कब्जों के बढ़ते मामलों पर हाई कोर्ट सख्त,प्रदेश सरकार को लगाई फटकार
🔺चंडीगढ़-HRMS DATA फीड न होने के कारण शिक्षा विभाग के दो लाख कर्मचारियों की सेलरी अटकी
========================
पीएम,राष्ट्रपति की मौजूदगी में दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण,मेघनाद और कुभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया
लाल किला मैदान में पीएम मोदी ने उतारी राम-लक्षमण की आरती
दिल्ली: लवकुश रामलीला में रावण दहन हुआ
हम सब राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करें: राष्ट्रपति
बिहार: पटना के गांधी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए
पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार किये
आइटीबीपी जवानों को सीमाओं की रक्षा से नहीं रोक सकती कोर्इ ताकत
मुंबई हादसे पर चढ़ा सियासी पारा, निशाने पर सरकार
एलफिंस्टन ब्रिज हादसा: अस्प,ताल की असंवेदनशीलता, शवों के माथे पर लिखे नंबर
मुंबई हादसे पर राज ठाकरे ने सरकार को दी चुनौती, कहा- चला कर दिखाओ बुलेट ट्रेन
देशभर में मनाया जा रहा विजयदशमी का पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
ये त्योहार समाज को सामूहिकता की तरफ ले जाता है - पीएम मोदी
*विजयादशमी पर बोले भागवत- 70 साल में पहली बार महसूस हो रही आजादी*
मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता टॉम अल्टर का निधन। स्किन कैंसर से थे पीड़ित
आगरा: VHP-बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा, राम मंदि‍र बनाने का लिया संकल्प
उत्तर कोरिया को घेरने 11 दिन के एशियाई दौरे पर आएंगे ट्रम्प, 5 देशों से करेंगे चर्चा
5 राज्यों को मिलेंगे नए गवर्नर: बनवारी को तमिलनाडु, सत्यपाल को बिहार का जिम्मा
गोरक्षा के नाम पर हिंसा को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए: मोहन भागवत
Google ने लॉन्च किया आर्ट एंड कल्चर ऐप, दुनिया के 1500 स्थानों को जोड़ा
सुरंग के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहे थे आतंकी, BSF ने मंसूबे पर फेरा पानी
पाक सेना सेना का दावा, LoC पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में 3 की मौत
चिदंबरम का पीएम पर हमला, बोले-नोटबंदी की तरह सब खत्म कर देगी बुलेट ट्रेन
गांधी जयंती पर गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी आम आदमी पार्टी
ऑस्ट्रिया में बुर्के पर लगी रोक, नियम न मानने पर देना होगा भारी जुर्माना
निजी विमान के विवाद के बीच अमेरिका के स्वाास्य्ने मंत्री ने दिया इस्तीफा
अफगानिस्तान आतंकी हमले में शामिल अलकायदा का अमेरिकी सदस्य दोषी करार
चीन में कुरान और नमाज की चटाई रखने पर बैन, जल्द जमा कराने का मिला आदेश
महाराष्ट्र: कैशवैन ड्राइवर करीब 4 करोड़ रुपयों के साथ वैन को लेकर हुआ फरार
===================
1 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1854 - भारत में डाक टिकट का प्रचलन आरंभ हुआ। टिकट पर महारानी विक्टोरिया का सिर और भारत बना होता था। इसकी कीमत आधा आना (1/32 रुपये होती थी ।
1919- हन्टर समिति की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा ।
1953- आंध्र प्रदेश अलग राज्य बना।
1967 - भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई।
1978 - लड़कियों की शादी की उम्र को 14 से बढा कर 18 और लड़कों का 18 से बढा कर 21 वर्ष किया गया।
2000 - सिडनी में 27वें ओलम्पिक खेल सम्पन्न।
2002 - एशियाड खेलों में स्नूकर प्रतिस्पर्द्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
2003 - नदियों को जोड़ने के सम्बन्ध में बांग्लादेश की आशंकाओं को भारत ने दूर किया ।
2008- आतंकवादियों ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बम ब्लास्ट किया।
2015- ग्वाटेमाला के संता काटरीना पिनुला में भारी बारिश और भूस्खलन से 280 लोगों की मौत।
*1 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1842 - एस. सुब्रह्मण्य अय्यर- स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्‌ और सामाजिक कार्यकर्ता ।
1847 - एनी बेसेंट - प्रख्यात समाजसेवी, लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी ।
1901- प्रताप सिंह कैरों- स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ।
1904 - ए. के. गोपालन - केरल के प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता और भारत के स्वतंत्रता सेनानी ।
1951 - जी.एम.सी. बालायोगी - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ।
1966 - त्रिलोक सिंह ठकुरेला - राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत ।
1945 - रामनाथ कोविंद - भारत के 14 वें व वर्तमान राष्ट्रपति ।
*1 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1979 - चन्दन सिंह गढ़वाली - भारत के क्रांतिकारी ।
*1 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ।
🔅राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस ।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age