हरियाणा की खबरें 23.10.2017


23 अक्टूबर, 2017 सोमवार
🔺सोनीपत-हरियाणा का अंकुर मित्तल बना वर्ल्ड का नंबर वन शूटर,किया डबल ट्रैप में वर्ल्ड के नंबर-1 शूटर का खिताब हासिल
🔺रोहतक-उद्योगपति और वकीलों ने जीएसटी के खिलाफ मोर्चा खोला
🔺रोहतक-एक नवंबर से करेंगे वित्तमंत्री का बहिष्कार : यशपाल मलिक
🔺चंडीगढ़-कांग्रेस विधायक ने प्रदर्शनी लगाकर सरकार पर कसा तंज, पूर्व सीएम हुड्डा ने भी प्रकट किया रोष
🔺पंचकूला-विपासना को किया जा सकता है गिरफ्तार, पंचकूला में पेश न हुई तो एसआइटी जाएगी सिरसा
🔺चंडीगढ़-विधानसभा सत्र के बाद तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे सीएम मनोहर
🔺चंडीगढ़-ईडी ने सिरसा डेरे में मारा छापा, गुरमीत की संपत्तियों की जांच शुरू
🔺चंडीगढ़-पंचकुला हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर विधानसभा सत्र होगा गरम
🔺टोहाना-चाहे मुझे जेल तोड़ कर आना हों तो भी आऊंगा:ओमप्रकाश चौटाला
🔺झज्जर-27-28 अक्टूबर को सबसे बडे पशु मेले का आयोजन:ओमप्रकाश धनखड़
🔺रोहतक-1 नवंबर को खोलेंगे भाजपा सरकार की पोल: नवीन जयहिंद
🔺शाहाबाद-दादुपुर नलवी नहर पर सरकार का काला कानून: सुरजेवाला
🔺चंडीगढ़-7 न्यायिक अधिकारियों को मिली पदोन्नति, CM खट्टर ने दी स्वीकृति
🔺अंबाला-हरियाणा में 4 दिवसीय खेल महाकुंभ का आगाज, हर वर्ग के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
🔺अंबाला-पंचकूला हिंसा मामला : जेल में बंद 15 डेरा प्रेमियों को 56 दिन बाद मिला इलाज
🔺नूंह-थानेदार के बेटे की हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, बेमुद्दत धरना
🔺सोनीपत-सोनीपत जिला अध्‍यापक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, संजीव मोर अध्‍यक्ष
🔺गोहाना-पीआर धान की खरीद बंद होने पर विधायक जगबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
🔺झज्जर-नवोदय में छठी कक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया कराई, 25 नवंबर अंतिम तिथि
🔺अंबाला-हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने सोनीपत के शूटर अंकुर मित्तल को विश्व का नंबर वन खिलाड़ी बनने पर दी बधाई

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
23 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1764 - मीर कासिम बक्सर की लड़ाई में पराजित हुआ।
1910 - ब्लांश एस स्कॉट अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं।
1915 - न्यूयार्क में लगभग 25,000 महिलाओं ने मतदान के अधिकार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
1943 - नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की ‘झांसी की रानी ब्रिगेड़’ की सिंगापुर में स्थापना की । इसके मतभेद भी है कुछ जगह 12 जुलाई 1943 भी है व कुछ जगह अन्य भी।
1958 - रूसी कवि एवं उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार।
1978 - चीन और जापान ने चार दशकों से चले आ रही शत्रुता को औपचारिक रूप से समाप्त किया।
1989 - हंगरी ने स्वयं को गणराज्य घोषित किया।हंगरी सोवियत संघ से 33 वर्षों के बाद आजाद होकर एक स्वतंत्र गणराज्य बना।
1998 - पाकिस्तान ने कश्मीर समस्या का समाधान आत्म निर्णय से करने की मांग दोहरायी।
**जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अपने पहले बैंक का राष्ट्रीयकरण किया।
2001 - नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की।
2003 -भारत और बुल्गारिया ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किये।
2008 - नया कम्पनी विधेयक 2008 लोकसभा में पेश हुआ।
2011 - तुर्की के वान प्रांत में 7.2 तीव्रता का भूकंप,582 लोगों की मौत, हजारों घायल।
*23 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1778 - रानी चेन्नम्मा - झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के समान कर्नाटक की वीरांगना और स्वतंत्रता सेनानी।
1898 - खंडू भाई देसाई, श्रमिक नेता ।
1923 - भैरोंसिंह शेखावत - राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति।
*23 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1623 - तुलसीदास प्रसिद्ध कवि ।
1962 - सूबेदार जोगिन्दर सिंह- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
1973 - नेली सेनगुप्ता - प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी।
2005 - भोलाशंकर व्यास - 'काशी' (वर्तमान बनारस) के प्रसिद्ध साहित्यकार।
*23 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅हेमन्त ऋतु प्रारम्भ ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.