हरियाणा की खबरें 25.10.2017



25 अक्टूबर, 2017 बुधवार
🔺चंडीगढ़-हुड्डा से बोले सीएम मनोहर लाल, आपने किसान को किसान से लड़वा दिया
🔺अंबाला-डॉक्टर्स की कमी दूर करने के लिए 554 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र जारी, 300 डाक्टर्स की और भर्ती की जाएगी:विज
🔺चंडीगढ़-लो मेरिट के पीआरटी टीचर्स को नौकरी मिलेगी-राम बिलास शर्मा
🔺चंडीगढ़-विधायक के कहते ही 24 घंटे में चालू हो जाएगी सरस्वती बसें-राम बिलास शर्मा
🔺चंडीगढ़-मुआवजे के तौर पर 161.51 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई-कृषि मंत्री
🔺चंडीगढ़-कलैक्ट्रेट रेट बाजार दर से कम होंगे, दो बार ही संशोधित कर सकेंगे कलेक्टर:सीएम
🔺चंडीगढ़-सरकार किसानों के हितों के प्रति सजग- खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री
🔺करनाल-सूर्य मंदिर में छठ पर्व का आयोजन,श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भारी भीड़
🔺पंचकूला-पंचकूला हिंसा मामलाः MSG कंपनी का CEO 6 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में
🔺चंडीगढ़-सदन में दूसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस और इनेलो का वॉकआउट
🔺चंडीगढ़-राष्ट्रीय गान पर खड़े होने की बहस में कूदे विज, लोगों की मानसिकता पर उठाए सवाल
🔺चंडीगढ़-दादुपुर नलवी नहर के मिट्टी घोटाले में विजिलेंस करेगी जांच: खट्टर
🔺कैथल-कांग्रेस ने मुझे षड्यंत्र के तहत जेल भेजा: ओपी चौटाला
🔺करनाल-हरियाणा के बासमती चावल की विदेशों में बढ़ी मांग, किसानों के चेहरे खिले
🔺झज्जर-27,28 व 29 अक्टूबर को झज्जर में लगेगा राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ पशुओं का मेला
🔺गुरूग्राम-डेंगू का डंक: गुरुग्राम में मरीजों की संख्या पहुंची 44 के पार, स्वास्थ विभाग के उडे़ होश
🔺रतिया(फतेहाबाद)-अधिकारियों को बनाया बंधक, पराली जला रहे किसानों का करने गए थे चालान
🔺चंडीगढ़-हरियाणा सरकार का विधानसभा सत्र में बयान, 31 तारीख से फिरोजपुर, झिरका, तावड़ू, हिसार और जींद में शुरू होगी बाजरे की खरीद
🔺झज्जर- किसानों और आढ़तियों का धरना जारी, अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं होने से हैं नाराज
🔺चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने गेहूँ का रेट 110 रुपए बढ़ाया।
गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य हुआ 1735
🔺रेवाड़ी - बाहरी राज्यों के किसानों के बाजरे को रेवाड़ी मंडी में बेचने पर प्रतिबंध ,जिलाधीश पंकज ने धारा 144 लागू कर जारी किए आदेश
🔺चंडीगढ़-विधानसभा में भिड़े चौटाला और हुड्डा, विपक्ष की फूट पर मुख्यमंत्री ने ली चुटकी कहा कि अच्छी बात यह है कि दोनों दल एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे
🔺चंडीगढ़-हुड्डा से बोले सीएम मनोहर लाल, आपने किसान को किसान से लड़वा दिया
--------------------------------------
25 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1800 - लॉर्ड मैकाले - प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ थे।
1896 - मुकुंदी लाल श्रीवास्तव - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक।
1938 - मृदुला गर्ग- प्रसिद्ध लेखिका।
*25 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1296 - संत ज्ञानेश्वर।
2005 - निर्मल वर्मा- साहित्यकार ।
1980 - साहिर लुधियानवी, भारतीय गीतकार और कवि ।
1990 - कैप्टन संगमा मेघालय के पहले मुख्यमंत्री।
2012 -जसपाल भट्टी, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता ।
2003 - पाण्डुरंग शास्त्री अठावले - प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक तथा समाज सुधारक।
*25 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅विश्व निरस्त्रीकरण सप्ताह ( 24 से 30 अक्टूबर) ।
🔅।गुरू गोविंद सिंह शहीदी दिवस ( परम्परानुसार) ।


25 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1917 - बोल्शेविक (कम्युनिस्टों) व्लादिमीर इलिच लेनिन ने रूस में सत्ता हथिया ली।
1924 - भारत में ब्रिटिश अधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेज दिया।
1951 - भारत में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई।
1962 - अमेरिकी लेखक जॉन स्टीनबेक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
1964 - अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण किया गया।
1971 - संयुक्त राष्ट्र महासभा में ताइवान को चीन में शामिल करने के लिए मतदान हुआ।
1995 - तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ सत्र को संबोधित किया।
2000 - अंतरिक्ष यान डिस्कवरी (यू.एस.ए.) 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल वापस।
2005 - ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में बहुमत के साथ मंजूरी मिली।
2008 - सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को छह माह की सज़ा सुनाई गई।
2009 - बगदाद में बम धमाकों से 155 लोगों की मौत तथा 721 घायल।
2012 - क्यूब हैती में तूफान ।
2013 - नाइजीरिया में सेना ने आतंकवादी संगठन बोको हराम के 74 आतंकवादियों को मार गिराया।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.