सक्षम युवा के तहत तीन लाख सालाना पारिवारिक आय वाले युवाओं को भी रोजगार




राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में अब तीन लाख रुपये सालाना पारिवारिक आय वाले बेरोजगार स्नातक व स्नातकोत्तर युवाओं को भी सक्षम युवा के तहत काम मिलेगा। रोजगार विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि पहले 50 हजार रुपये तक की वार्षिक आय पर ही बेरोजगारों को ही काम दिया जा रहा था। 
सक्षम युवा के तहत अभी तक 11,959 स्नातकोत्तर व 2950 स्नातक युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। विभिन्न महकमों में सेवाएं दे रहे स्नातकोत्तर युवाओं को तीन हजार और स्नातक व समकक्ष युवाओं को 1500 रुपये के बेरोजगारी भत्ते के साथ हर महीने 100 घंटे काम के बदले छह हजार रुपये दिए जाते हैं। बता दें कि के बाद से अब तक स्नातकोत्तर युवाओं को 20.96 करोड़ व स्नातक युवाओं को 2.1 करोड़ रुपये मानदेय के रूप में मिले। 22,335 स्नातकोत्तर युवाओं को 34.57 करोड़ और 10,351 स्नातक युवाओं को 4.34 करोड़ रुपये भत्ता मिला। इस साल बेरोजगारी भत्ते के लिए 55 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age