छात्र-छात्राओं ने स्कूल में छलकाए जाम





रेवाड़ी: जिले के एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं का छात्र शराब की बोतल लेकर पहुंच गया। छात्र ने स्वयं शराब पीने के साथ-साथ अन्य छात्र व छात्रओं को भी पिला दी। जब प्रार्थना सभा में छात्रों के पैर लड़खड़ाने लगे तो पता चला कि शराब पी रखी है और हंगामा मच गया। स्कूल में पंचायत स्तर पर मामले को निपटा दिया गया, लेकिन बुधवार को मामले ने इतना तूल पकड़ा कि स्कूल में मीडिया भी पहुंच गई।

मंगलवार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दसवीं कक्षा का एक छात्र शराब की बोतल लेकर स्कूल टाइम से करीब एक घंटा पहले ही पहुंच गया और अपने साथियों को भी बुला लिया। छात्र ने स्वयं तो शराब पी ही साथ ही दो अन्य सहपाठियों को भी पिला दी। तीन छात्रओं को भी शराब पिलाने की बात सामने आ रही है। जब प्रार्थना सभा में छात्रों के पैर लड़खड़ाने लगे तो पोल खुल गई। छात्र-छात्रओं द्वारा शराब पीने की खबर के बाद स्कूल में हंगामा मच गया। सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन कमेटी व ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। ग्रामीणों ने स्कूल में पंचायत कर शराब लेकर आने वाले छात्र व अभिभावकों को चेतावनी देकर मामले को निपटा दिया। लेकिन बुधवार को स्कूल में शराब पीने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मीडिया भी पहुंच गई। स्कूल स्टाफ की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।
**ग्रामीणों ने स्कूल में पंचायत कर मामले को निपटा दिया
**स्टाफ ने नहीं दी विभाग के अधिकारियों को जानकारी

स्कूल में शराब पीने के मामले की जानकारी नहीं मिल पाई थी। शाम को यह मामला मेरी जानकारी में आया है। बृहस्पतिवार को स्कूल में पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी तथा जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वो की जाएगी-सुभाष चंद, खंड शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.