Haryana News 24 August 2018

  1. व्हाट्सएप ने दिया सरकार की कोशिशों को झटका, कहा- नहीं बता सकते संदेश कहां से आया
  2. 'गोल्ड न गर्ल' विनेश फौगाट ने चुना अपना जीवनसाथी, सोमवीर से मंगनी का ऐलान
  3. सीबीएसइ 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में करने जा रहा बड़ा बदलाव
  4. नहीं रहे देश के जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर, पीएम मोदी ने जताया शोक
  5. दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर पानी भरने से कई जगह ट्रैफिक जाम
  6. राहुल ने जर्मनी में कहा कि देश में बेरोजगारी के बढ़ने की वजह से लोगों में गुस्सा है और उसी का कारण ये हिंसक घटनाएं हैं।
  7. जर्मनी के हैम्बर्ग में बुसेरियस समर स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने देश में उन्माकद की हिंसा (मॉब लिंचिंग) की बढ़ती घटनाओं को बेरोजगारी से जोड़ दिया।
  8. संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने आतंक और आइएसआइएस को सही ठहराने की कोशिश की। 70 साल तक उनके परिवार का शासन रहा, लेकिन उन्होंने कोई विजन नहीं दिया।
  9. *मॉब लिंचिंग पर राहुल गांधी के बयान का सहारनपुर के देवबंदी उलेमाओं ने किया समर्थन*
  10. क्या लोकसभा के साथ देशभर में विधानसभा चुनाव होंगे? मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- कोई चांस नहीं
  11. भारत एशियाड में 28 साल में पहली बार पुरुष कबड्डी में सोना नहीं जीत सका, कांस्य से करना पड़ा संतोष
  12. *रिलायंस 8 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी, टीसीएस से 26 हजार करोड़ ज्यादा*
  13. 12 सितंबर को लॉन्च होंगे एपल के तीन iPhones, 14 सितंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग : रिपोर्ट
  14. राहत कार्यों के लिए विदेशों से मदद चाहता है केरल, केंद्र का इनकार; अब प्रधानमंत्री से बात करेंगे मुख्यमंत्री
  15. फिलीस्तीन से निपटने के लिए इजरायल ने बदला गन कानून, छह लाख लोग कर सकेंगे लाइसेंस के लिए आवेदन
  16. एके-47 बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया 13 फीट लंबा रोबोट, फायरिंग भी करेगा; चलाने के लिए अंदर बैठेगा एक आदमी
  17. 2008-09 में एक शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बुकी के संपर्क में था, दोनों की बातचीत रिकॉर्ड हुई थी: आईपीएल फिक्सिंग जांच अधिकारी
  18. ग्राहक की शिकायत का पहला सबूत: इराक में 3800 साल पुराना शिलालेख मिला, लिखा था- जैसा बताया था, वैसा तांबा नहीं दिया
  19. कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सुधा मूर्ति ने भी राहत सामग्री की पैकिंग में मदद की, वीडियो वायरल
  20. तीन महीने की छुट्टी से लौटे जेटली की वित्त मंत्री के रूप में वापसी, राष्ट्रपति ने दिए कार्यभार सौंपने के निर्देश
  21. DUSU चुनाव: ABVP को पटखनी देने के लिए Arvind Kejriwal के छात्र संगठन ने AISA से मिलाया हाथ
  22. केरल ने बाढ़ के लिए तमिलनाडु को बताया जिम्मेदार, कहा- अचानक पानी छोड़ने से आई आपदा
  23. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हाथियों ने कर दिया घर पर हमला, घबराई नवविवाहिता ने छोड़ दिया ससुराल
  24. पाकिस्तान ने भारत से सटी सीमा के नजदीक बनाये हेलिपैड और आयुध भंडार : रिपोर्ट
  25. बीजेपी की मांग राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा का नाम रखा जाए 'अटल चौराहा'
  26. यदि 70 साल पहले स्वच्छ भारत शुरू किया जाता, तो भारत रोग मुक्त हो गया होता : PM
  27. पाकिस्तान विदेश मंत्री का दावा- हमारे पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ ठोस सबूत है
  28. शिक्षकों की SC में दलील: शिक्षा के बेहतरी के लिए पैसे की कमी का रोना नहीं रो सकती बिहार सरकार
  29. बाड़मेर: फेसबुक पर कहासुनी के चलते दर्ज हुआ SC-ST का मुकदमा, जबाव में हुक्का-पानी बंद
  30. उमर खालिद फायरिंग मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए भेजा जेल
  31. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा अहम फैसला

Haryana Education News & (Recruitment, vacancy, job news) If you have any question/inquiry/doubt/need/help please write below in the comment box.

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.