आज पेपर में खबर आई कि महंगाई भत्तों में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। सुनकर खुशी हुई। पर साथ मे यह भी खबर थी कि इस फैसले से देश पर प्रतिवर्ष 6077 करोड़ का बोझ पड़ेगा। बहुत दुख हुआ यह जानकर की कर्मचारी देश पर बोझ हैं।कुछ दिन पहले ही सांसदों के भत्तों में लगभग 50-60 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी पर कहीं भी यह खबर नही आई कि इस फैसले से देश पर कितना बोझ पड़ा।काफी खोज बीन करने पर यह पता चला कि प्रति सांसद लगभग 6 लाख रुपये बढ़ाये गए और आज प्रति कर्मचारी केवल 5 हजार वार्षिक वृद्धि हुई है। माफ करिये बोझ बढ़ा है।
By Vikash Phogat
Haryana Education News, Haryana School Education, Haryana Siksha, Teacher Haryana JBT TGT PGT. If you have any query write in comment box given below.
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment