Jnv admission 6th class

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ
ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं।
www.navodaya.gov.in
www.nvsadmissionclasssix.in
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- 
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है। 
2. आवेदक की फोटो
 3.आवेदक के हस्ताक्षर 
4. परिजन के हस्ताक्षर 
(नोट - उपरोक्त सभी दस्तावेज़ अपलोड करते समय JPG FORMAT में हो तथा 10-100kb तक होने आवश्यक हैं। 
*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2019-20 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। *आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2007 से 30-04-2011 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *आवेदन की अंतिम तिथि*- 15-09-2019
*परीक्षा की तिथि*- 11-01-2020 समय 1130 AM
Note-ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।
*जवाहर नवोदय विद्यालय*

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.