अंग्रेजी का अध्यापक नही है तो SS का अध्यापक पढ़ायेगा


हाई स्कूलों में पीजीटी नहीं होने पर पढ़ाएंगे टीजीटी
TGT SS teacher PGT English Teacher


TGT English qualification

सरकारी स्कूलों में चल रही शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच सरकार ने पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के पदों को रेशनेलाइजेशन किया है। स्कूलों में सरप्लस स्टाफ को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

 पहले 50 बच्चों पर एक पीजीटी की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 51 से 90 बच्चों पर दो, 91 से 130 पर तीन और 131 से 170 बच्चों पर चार पीजीटी नियुक्त किए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किए हैं। नौवीं-दसवीं में पढ़ाने वाले सभी पीजीटी के लिए रोजाना छह पीरियड लेना अनिवार्य किया गया है, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षाओं में छह से 10 पीरियड हर सप्ताह पढ़ाने होंगे।

अगर किसी स्कूल में नौवीं और दसवीं कक्षाओं के लिए इंग्लिश का पीजीटी नहीं हुआ तो सामाजिक अध्ययन पढ़ाने वाले पीजीटी को यह जिम्मेदारी मिलेगी। सामाजिक अध्ययन का पीजीटी नहीं होने पर टीजीटी बच्चों को यह विषय पढ़ाएंगे।

गणित का पीजीटी नहीं होने पर भौतिकी के शिक्षक को यह विषय पढ़ाना होगा। भौतिकी का पीजीटी नहीं होने पर टीजीटी बच्चों को गणित सिखाएंगे। इसी तरह भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के पीजीटी नहीं होने पर टीजीटी को यह जिम्मेदारी मिलेगी, जबकि हिन्दी पीजीटी की अनुपस्थिति में संस्कृत के पीजीटी कक्षाएं लेंगे।

 संस्कृत का पीजीटी नहीं होने पर टीजीटी और सीएंडवी (भाषा अध्यापक) हिन्दी पढ़ाएंगे। शारीरिक शिक्षा का पीजीटी नहीं होने पर डीपीई को यह जिम्मेदारी मिलेगी।



Haryana Education News, Haryana School Education, Haryana Siksha, Teacher Haryana JBT TGT PGT. If you have any query write in the comment box given below.

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age