HOW TO FILL TRANSFER PREFERENCES IN TRANSFER DRIVE 2019





HOW TO FILL TRANSFER PREFERENCES IN TRANSFER DRIVE 2019

1) सबसे पहले आप अपने MIS पोर्टल में निम्न लिंक से लॉग इन करें |

MIS LOGIN


2) इसके बाद MIS पर क्लिक करेंगे |

3)  'TRANSFER PREFERENCE' MENU में से 'FILL TRANSFER PREFERENCES को SELECT करेंगे |

4) भाषा चुन कर अगली स्क्रीन पर 2nd आप्शन पर क्लिक करना है (SUBMIT ZONE AND SCHOOL/OFFICE PREFERENCES और SUBMIT का बटन दबाना है |

5) अगले चरण में अपने पसंद के DISTRICT और ZONE में से स्कूल CHOOSE करने हैं |

6) एक ज़ोन के सभी NEARBY DISTRICTS के स्कूल एक साथ भरे जायेंगे |
*💥राजन कपूर💥*

*इसे निम्न तरीके से समझ सकते हैं-*

मान लीजिये Mr. राम रोहतक जिले से सम्बन्धित है और ज़ोन 7 से अपनी पसंद के स्कूल भरना चाहते  हैं  इस दशा में Mr. राम-
1) ज़ाहिर है कि वो सबसे पहले रोहतक ज़िले के ज़ोन 7 के अपने मनपसंद  स्कूल भरेंगे | फिर उन्हें अपने पास के ज़िलों जैसे झज्जर, सोनीपत और भिवानी के भी ज़ोन 7 के ही स्कूल, उन्हीं के साथ भरने पड़ेंगें  |

2) इसके बाद ज़ोन 7 के स्कूल SAVE करने के बाद, फिर से 'SELECT DISTRICT & ZONE' आप्शन में जाकर ज़ोन 6 को SELECT कर के पहले रोहतक के,उसके बाद फिर बाकि पड़ोसी ज़िलों के स्कूल भरेंगे |

3) इसी तरह ज़ोन 5, 4, 3 आदि के स्कूल भरेंगे |

नोट : किसी भी एक ज़ोन के स्कूल भर कर SAVE करने के बाद वो ज़ोन दुबारा नही खुलेगा |  

उदाहरण : Mr राम ने सबसे पहले रोहतक ज़िले के ज़ोन 7 के मनपसंद स्कूल छाँट कर SAVE कर लिए | और उसके बाद 2nd PREFERENCE में रोहतक के ही ज़ोन 6 के SAVE कर लिये |
इसके बाद यदि वो 3rd PREFERENCE में झज्जर या अन्य पड़ोसी ज़िले के ज़ोन 7 के स्कूल भरना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा |

आशा है इस उदाहरण से आपको आसानी से समझ आ गया होगा कि ज़ोन सिस्टम कैसे काम करता है |


*ये सारे काम कर देने के बाद हमें हमारी PREFERENCES को 'FINALLY SUBMIT' भी करना है, अन्यथा हमारे सिलेक्शन नही माने जायेंगे और 'ANYWHERE' CATEGORY में कहीं भी ट्रान्सफर हो सकता है |*


IMPORTANT NOTES :

1) NEWLY JOINED PGT कम से कम 80+ स्कूल जरुर भरें, अन्यथा आपका ट्रान्सफर 'ANYWHERE' में कही भी किया जा सकता है |

2) अपनी PREFERENCES भरने के बाद उसे 'FINAL SUBMIT' अवश्य कर दें, अन्यथा इन्हें माना नहीं जायेगा और 'ANYWHERE' में जाना पद सकता है |

3) अपनी ID/PASSWORD किसी के साथ भी SHARE न करें, अन्यथा कोई भी आपकी PREFERENCES को बदल कर आपका नुकसान कर सकता है |(राजन कपूर)

*🔔MIS BLOCK ID का पासवर्ड RESET कैसे करे :-🔔*

👉🏽MIS ओपन करे
👉🏽Forgot पासवर्ड पर क्लिक करे
👉🏽अपनी MIS ID भरे
Green Box के डिजिट भरे
👉🏽Mobile न० पर tick करे
👉🏽आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी आएगा।
👉🏽ओ टी पी भरे और नया पासवर्ड set  करे

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.