Tentative Date for online transfer for JBT/TGT/ESM
26-27 Aug ⏩⏩ इच्छुक Teacher द्वारा YES/NO के ऑप्शन देना
28 Aug ⏩⏩ Eligible list, vacancy सूची जारी की जाएगी
28 Aug to01 Sept ⏩⏩Eligible उम्मीदवार अपने स्कूलों का चयन करना
02 Sept ⏩⏩ Transfer order जारी कर दिए जाएंगे
02 Sept to 05 Sept. ⏩⏩नए स्कूलों में कार्य ग्रहण करके MIS को अपडेट करवाना
Transfer guidelines:
⏩ जिन JBT/TGT C&V/ESM को 31जुलाई 2019 को 1 वर्ष से ज्यादा समय वर्तमान स्कूल में हो गया है वे अपनी इच्छा से Drive भाग ले सकते हैं
⏩ एनीव्हेयर या सुगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने वाले JBT/TGT/ESM को Compulsory participation के बजाय YES/NO ऑप्शन की सुविधा दी जा रही है
⏩ 5 साल से ज्यादा समय एक ही स्कूल में जमें कर्मचारियों को forcefully participation जरूरी है
⏩ Inter district तबादला के JBT के सीधे New alloted जिले के ऑप्शन खुलेंगे उन्हीं में स्कूलों का चयन करना है इसी तरह मौलिक मुख्य अध्यापक की पदोन्नति की नई सूची के उम्मीदवारं के लिए मौलिक मुख्य अध्यापक के पद खुलेंगे इसलिए उन दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों कोcompulsory participation करना होगा
⏩ सभी पुरुष अध्यापकों के लिए भी कन्या स्कूल के ऑप्शन पर खुलेंगे
⏩ माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अतिथि अध्यापक व एडहॉक पर लगे जेबीटी के स्टेशन को खाली मानकर तबादले किए जाएंगे और इस ड्राइव के तुरंत बाद उनको नए स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे
⏩⏩⏩⏩⏩8 सितंबर से चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग उससे पहले प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है l सभी अध्यापक साथियों से विभाग की अपील भी रहेगी कि माननीय न्यायालय में जाकर प्रक्रिया को बाधित ना करें l थोड़ा धैर्य रखें l अगर किसी अध्यापक की तबादलों के बाद कोई दिक्कत रहेगी तो उसे सुगम पोर्टल पर grievance के माध्यम से बहुत जल्द हल कर दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment